[the_ad id="217"]

“कन्या शाला में छात्रा संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी ” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में विगत दिनों कक्षा प्रतिनिधियों एवम शाला स्तर पर छात्रा संघ पदाधिकारियो का निर्वाचन कराया गया।


कक्षा शिक्षकों दुवारा प्रत्येक कक्षा से छात्राओ की क्षमता अभिरुचि रुचि एवम पिछली के परीक्षा परिणाम को आधार मानकर कक्षा प्रतिनिधियों का चयन किया गया तत्पश्चात प्राचार्य डॉ साधना अग्रवाल की उपस्थिति में छात्रा संघ प्रभारी कमलेश्वर सिंह दुवारा शाला स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। कक्षा परतिनिधि दीपिका पटेल 9 वी अ, खुशबु 9 वी ब रिया धुर्वे, 9 वी स , कक्षा 10 वी अ पदमिनी, 10 वी ब जया देवांगन, 10 वी स सोनी साहू कक्षा 11 वी अ थानेश्वरी गर्ग, 11 वी ब दीप्ति वर्मा, 11 वी स आमिनि वर्मा, कक्षा 12 वी अ काजल पुल पुलतस्य 12 वी ब यशोदा नेताम, 12 वी स ईसा धुर्वे, 12 वी द हिरमत निषाद, कक्षा 12 वी द से लाकेश्वरी साहू विद्यालय स्तर पर कु काजल पुलत्स को शाला नायिका, गंगा निषाद उप शाला नायिका, दिव्या निषाद अनुशासन, स्नेहा यादव गाइड सचिव, आसमा खान विज्ञान/भूगोल, डिलु साहू क्रीड़ा सचिव, रेडक्रास सचिव जूही वर्मा, हिरमत साहित्यिक सचिव निकेता सांस्कृतिक भारती निर्धन छात्रा प्रतिनिधि एवम वर्षा वर्मा ईको क्लब सचिव निर्वाचित हुए
कक्षा प्रतिनिधियों एवम शाला पदाधिकारियो को मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती यशोदा वर्मा दुवारा पद गोपनीयता, शाला के विकास एवम स्वच्छताअभियान अनुशासन एवम दिये गए दायित्व को ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के OSD IAS डॉ श्री जगदीश सोनकर OSD IPS श्रीमती अंकिता शर्मा, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर सिंह वर्मा, भीखम् छाजेड शहर
कांग्रेस अध्यक्ष शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष अल्ताफ खान, जफर खान, सुमित टँडिया, समीर, दिलीप लहरे, अतिथि रहे।
इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक गण यथा श्रीमती तारा सिंह, कुणाल टंडन, गिरवर् कोस कोसरे, उमेंद्र खरे, गुंजन सिंह श्रीमती विनीता सिंह, अखिलेश , किशोर यादव, नैना देवांगन, खूम वर्मा, सु श्री शिला सिंह, विभाष पाठक, श्रीमती नीलू सिंह श्रीमती उत्तरा साहू, नंदकुमार, करन साहू, रिया जैन, सोरभ, भूमिका आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET