” “
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में नव प्रवेशी छात्राओ का अतिथियों दुवारा गुलदस्ता एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नि: शुल्क पाठ्यपुस्त्क का वितरण मुख्य अतिथि श्री मति यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़, विशेष अतिथि डॉ. श्री जगदीश सोनकर विशेष कर्तव्यस्था अधिकारी(OSD) श्रीमती अंकिता शर्मा विशेष कर्तव्यस्था अधिकारी (OSD IPS), श्री शैलेंद्र वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष खैरागढ़ के कर कमलों से प्रदान किया गया।
इससे पूर्व माननीय अथिति गण दुवारा छत्तीसगढ़ महतारी एवम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरआत की गयी।
इस अवसर पर विधायक श्री मति यशोदा वर्मा ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा मानव को महान बनाती है समाज को सुधारने और नई दिशा देने के लिए बलिकाओ का पढ़ना और आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने छात्राओ को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि बलिकाओ को ऐसे कार्य नहीं करनी है जिससे परिवार और समाज के समक्ष सर झुकाना पड़े , हमें समाज और परिवार का नाम रोशन करना है छत्तिसगढ़ और भारत देश को आगे बढ़ाना है उन्होंने शाला प्रांगण में टिन शेड लगाने एवम कंक्रिटी
करण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपया की राशि स्वीकृति की घोषणा की। इस अवसर नगरपालिका अध्यक्ष श्री शैलेंद्र वर्मा ने नवप्रवेशी छात्राओ को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए झूला और स्वच्छता हेतु 2 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
बलिकाएं अपने आप को कमजोर ना समझे :-नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंण्डई के पुलिस विभाग के विशेष कर्तव्यस्था अधिकारी (OSD) IPS श्री मति अंकिता शर्मा जी ने छात्राओ का मनोबल उठाते हुए कहा की छात्राऐ अपने आप को कमजोर ना समझे। उन्होंने बलिकाओ को तीन बातें गाठ बांध कर रखने लिए कहा कि पहले शरीरिक रूप से मजबूत बनो, दूसरा बौद्धिक रूप से मजबूत बनो और तीसरा दिल से मजबूत बनो। ये तीनो गुण आपने सिख लिया तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हमे हर हालत में संघर्ष करना हैं संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिल सकती। इसके लिए नियमित व्यायाम एवम खेल, नियमित 8 से 10 घण्टे पढाई और अपने दिल और दिमाग में नकारात्मक भाव को त्याग कर सकरात्मक ऊर्जा को स्वीकार करना होगा।
बालिका जन्म से संघर्ष शील होती है :- डॉ जगदीश सोनकर
इस अवसर पर नवगठित जिला के OSD डॉ जगदीश सोनकर जी ने छात्राओ को जन्म से संघर्ष शील और मजबूत बताते हुए कहा कि कन्या के जन्म पर उतनी खुशी नहीं मनाई जाती जितना पुत्र जन्म होने पर मनाया जाता है। बलिकाओ के खान पान से लेकर पहनावा पर भी उन्हें आजादी नहीं होती उनकी पढाई लिखाई पर भी खास ध्यान नहीं देते इसके बावजूद बलिकाएं संघर्ष करते हुए बालको से अच्छे अंक प्राप्त कर माता पिता और परिवार का नाम रोशन कर रही है समाज में लड़का और लड़की के बीच भेदभाव को समाप्त कर दोनों को बराबर का दर्जा देते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से महिलाओ के संघर्ष को सलाम और सम्मानित किया है। जहाँ कहीं भी बलिकाओ के आगे बढ़ने में बाधा हों उन्हे हम सब दूर करेंगे आप आगे बढ़िये हम सब आपके साथ है । ब्रामहा कुमारी आश्रम के चंद्र कली दीदी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे ।
इससे पूर्व संस्था के प्राचार्य डॉ साधना अग्रवाल ने शाला में दर्ज संख्या के आधार पर मूलभूत सुविधाओ की कमी, शिक्षकों की कमी , भृत्य की आवश्यकता पर माननीय अथितियो का ध्यान आकर्षित कराया । नवगठित जिले के OSD डॉ जगदीश सोनकर ने उक्त कमी को दूर करने का अशवासन दिया।कार्यक्रम का संचालन शाला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री कमलेश्वर सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री कुणाल टंडन व्याख्याता ने किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री नीलाम्बर सिंह वर्मा शाला प्रम्बधन समिति के अध्यक्ष श्री अल्ताफ खान, श्री जफर खान, समीर कुरैसी, श्रीमती शीला रानी महोबे, पार्षद श्री दिलीप लहरे, सुमित टँडिया संत निषाद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम् छाजेड, श्री महेश् भुआर्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्री सिदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुजीत चौहान खंड श्रोत समनव्यक,योगेंद्र कर्महे आदि उपस्थित रहे।
अथितियो का स्वागत शाला के छात्राओ दुवारा नृत्य एवम राज्य गीत से किया गया वही संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओ यथा श्री मती तारा सिंह, उमेंद् खरे, कुणाल टंडन, गिरवर् कोसरे, नैना देवांगन, खुम् वर्मा, अखिलेश, किशोर, श्रीमती नीलू सिंह श्रीमती उतरा साहू,, करन साहू , रिया जैन, नंदकुमार, कनहैया पटेल, भूमिका सिंह सोरभ श्रीवास्तव आदि ने अतिथियों का पुष्पहार , पौधा रोपित गमला प्रदान कर स्वागत किया गया।