करेंट कीचपेट मेंआए युवक की मौत खैरागढ़ कूलर का स्वीच लगा रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार रात को शहर के बरेठपारा में हुई है। बताया गया कि बरेठपारा निवासी युवक योगेन्द्र यादव रात में अपने घर के कूलर में पानी भरने के बाद कूलर को चालू करने उसका स्वीच लगा रहा था।
इस दौरान तार खुला रहने के चलते युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद आनन फानन में परिजनों सहित लोगो ने युवक को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कर युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
*
