[the_ad id="217"]

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत , विधुत विभाग अमलीपारा के एई ने किया एक्सीडेंट…..


▪️क्रेटा वाहन क्रमांक के आधार पर एफआईआर दर्ज….
▪️ ” दुर्घटना के बाद से नदारद हुई एई” पुलिस दे रही चकमा।
▪️खैरागढ़ अमलीपारा विधुत विभाग सब डिवीजन में पदस्थ एई किरण जांगड़े ( क्रेटा वाहन स्वामी ) की खैरागढ़ पुलिस कर रही तलाश ।
▪️दुर्घटना के बाद से एई किरण जांगड़े हैं अवकाश पर।
राजेन्द्र सिंह चंदेल
खैरागढ़। खैरागढ़ न्यायालय परिसर के पास पिछले सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी थी। जिसके मामले में आरोपी विधुत विभाग की एई क्रेटा वाहन स्वामिनी जो स्वंय वाहन चला रही थी। जो किरण जांगड़े के क्रेटा वाहन नम्बर के आधर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें कि आरोपी वाहन चालक विधुत विभाग के सब डिवीजन अमलीपारा में एई के पद पर पदस्थ है जिसे दुर्घटना के समय वहां पर उपस्थित लोगों ने पहचान किया साथ चाय दुकान वाले ने मृतक को ज़मीन से उठाकर पानी भी पिलाया। सड़क दुर्घटना के बाद खैरागढ़ थाने में मृतक के छोटे भाई द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया। जिसके बाद से ही एई अपने क्रेटा वाहन (CG07–CC-9887) समेत नदारद हो गयी हैं। खैरागढ़ थाना के विवेचना अधिकारी से इस सबन्ध में जब जानकरी ली गयी तो उनका कहना है कि उक्त दुर्घटना के सबन्ध में मृतक के छोटे भाई के शिकायत करने पर उक्त नम्बर के क्रेटा वाहन चालक पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। इधर विधुत विभाग खैरागढ़ के डिवीजन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी छगन शर्मा (डी ई) से एई किरण जांगड़े के बारे में जानकरी लेने पर उन्हें दो दिनों के अवकाश पर जाने की बात बताई।
आपको बता दें खैरागढ़ न्यायालय परिसर के समीप कवर्धा रोड़ पर रात्री तकरीबन साढ़े सात बजे एक क्रेटा वाहन CG07-CC-9887 द्वारा मोटरसाइकिल (CG08-AQ-7656) पर सवार कुमान सिंह राजपूत को तेज रफ्तार क्रेटा वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार कुमान सिंह राजपूत को चपेट में ले लिया था । इस दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक खुमान राजपूत गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े थे। गंभीर हालत में देखने के बाउजूद महिला चालक मौके से घयाल शिक्षक को वाहन से उतरकर देखने के बाउजूद मौके से फरार हो गयी थी। पास के चाय दुकान वाले ने घयाल शिक्षक को उठाया एवं पानी पिलाया तथा उपचार हेतु 112 को बुलवाकर मदद किया। घयाल व्यक्ति की गंभीरता को देखते हुए खैरागढ़ के स्थानीय अस्प्ताल ले जाया गया जहां पर घयाल शिक्षक को बेहतर उपचार हेतु उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया था। किंतु कुछ ही देर बाद रास्ते में ही घयाल शिक्षक की मृत्यु हो गयी। मृतक खैरागढ़ अटल आवास में रहता था । वाहन क्रमांक से मिली जानकारी अनुसार जिस वाहन ने युवक को टक्कर मारी थी , वह बिजली विभाग खैरागढ़ के सबडिवीजन में पदस्थ एई किरण जांगड़े की है। जिसे प्रत्यक्ष दर्शियों ने मौके दुर्घटना स्थल पर क्रेटा वाहन से अकेले उतरते देखा है।
ताज्जुब की बात है ये है कि खैरागढ़ थाना पुलिस ने दुर्घटना के इस मामले में क्रेटा वाहन क्रमांक के चालक पर धारा 304 ए के तहत ही अपराध दर्ज किया है जबकि दो अन्य धारा नहीं जोड़ा है।
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद से एफआईआर दर्ज होते ही एई अपने वाहन समेत अवकाश पर चली गयी हैं। इधर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की फिराक में पुरजोर कोशिस की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET