
सरस्वती संकेत समाचार न्यूज़ खैरागढ़ : विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की आहट के बीच राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है राजनीतिक दलों से टिकट की चाह रखने वाले नेता अपने अपने स्तर पर आलाकमान को खुश करने में लगे हुए हैं।अभी मुख्य दलों ने पत्ते नहीं खोले वे आदर्श आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं
इधर जिला पंचायत सभापति विपुल शाह ने विधानसभा उपचुनाव के लिए ताल ठोक दिया है उन्होंने वह चुनाव में उतारने का पूरा मन बना लिया है वही अपने स्तर पर प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट में नाम के अलावा विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी भी विपुल साहू अपने आपको बता रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि जिला पंचायत सभापति विपिन साहू आने वाले विधानसभा उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है इसी उन्होंने फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खुद को प्रोजेक्ट किया है