
खैरागढ़ नगरवासी एकता मंच द्वारा अंबेडकर चौक मे स्वर कोकिला भारत रत्न पद्मश्री लता मंगेशकर जी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई जिसमे मुख्य अतिथि कुलपति ममता चंद्राकर की गरिमामय उपस्थिति व खैरागढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका सपना सिंह ,व खैरागढ़ के गायक प्रदीप अग्रवाल व नन्हे कलाकार नाडी सिंह द्वारा लता जी के गीतो की प्रस्तुति हुई ,व कुल सचिव आई डी तिवारी द्वारा लता जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम संयोजन नागरिक एकता मंच के जहीन खान व संचालन राजु यदु ने किया गया व आभार प्रदर्शन दिलिप श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के पुर्व जयस्तंभ चौक से नगरवासी रैली के माध्यम सृ अंबेडकर चौक पहुंचे उक्त अवसर पत्रकार मित्र व संगीत प्रेमी पार्षदगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे