जिला निर्माण को तीन साल, पर चंदू फ्लैक्स को अब तक नहीं मिला भुगतान — विभाग की लापरवाही से दूकानदार परेशान

खैरागढ़। केसीजी जिला बने हुए तीन साल बीत चुके हैं। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकांश विभागों का सेटअप भी स्थापित हो गया है। लेकिन, जिला निर्माण के शुरुआती दिनों में तत्कालीन दबाव में किए गए कार्यों का भुगतान आज तक लंबित है। मामला खैरागढ़ के चंदू फ्लैक्स प्रतिष्ठान से जुड़ा है, जिसने जिला निर्माण के समय विभागीय आदेश पर बोर्ड और फ्लेक्स निर्माण का कार्य किया था।
सूत्रों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने उस समय कार्य ऐसे करवाया मानो भुगतान तत्काल किया जाएगा। परंतु, आज तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी 54 हजार रुपये की राशि अब तक नहीं चुकाई गई है।दूकान संचालक ने बताया कि इस लंबित भुगतान के चलते उसे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार की आजीविका इसी दुकान पर निर्भर है। विभाग के भरोसे काम किया, लेकिन अब भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।”पीड़ित का कहना है कि काम पूरा होने के तुरंत बाद विभागीय कर्मचारियों ने उसका बिल भी प्राप्त कर लिया था, जो अब दफ्तरों में धूल खा रहा है। दूकानदार ने हाल ही में जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी है और न्याय की मांग की है।अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद क्या विभाग संबंधित राशि का भुगतान करता है या नहीं। फिलहाल, इस मामले में विभागीय चुप्पी और देरी से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं
