
मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागी अधिकारी राजस्व को दिया ज्ञापन
*प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार, जिला भाजपा के आह्वाहन पर भाजपा खैरागढ़ शहर मंडल द्वारा किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा ,
आगामी रबी फसल हेतु गेहूं , चना धान , लाखड़ी, मसूर , मटर और अरहर आदि की फसल की सुरक्षा हेतु खाद सोसाइटी ओ द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है किसान आज अपनी फसल उत्पादन को लेकर के चिंतित हैं एवं खाद की उपलब्धता के लिए दर-दर भटक रहा है इसी विषय को लेकर के माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है एवं तीन दिवस के भीतर खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई है । साथ ही उचित समय एवं दर में खाद नही मिलने पर किसानों के साथ खड़े होकर उग्र आंदोलन की बाध्यता भी निश्चित करने की घोषणा की गई है ।
उपरोक्त कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह , चंदन गोस्वामी , विनय देवांगन , रूपेंद्र रजक , अवध वर्मा , नित्यप्रकाश सिंह, आशीष सिंह , संदीप दास वैष्णव ,विक्रम यदु जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहें ।
-शशांक ताम्रकार
जिला संयोजक , सोशल मीडिया
भाजपा राजनांदगांव
मीडिया प्रभारी
भाजपा ,खैरागढ़ शहर
