हिंदू आस्था पर प्रहार: देर रात काटा गया हनुमान जी से जुड़ा पीपल वृक्ष, गांव में भड़का जन आक्रोश
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर स्थित ग्राम सर्रागोंदी में शनिवार की रात एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों की आस्था का केंद्र माने जाने वाले भगवान हनुमान जी के स्थान के पास स्थित पीपल का विशाल वृक्ष अज्ञात लोगों द्वारा काट दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह वृक्ष वर्षों से हनुमान जी के स्थान से जुड़ा हुआ था और पूरे गांव के लोग इसे धार्मिक आस्था का प्रतीक मानते थे। अचानक रातों-रात पेड़ को काटे जाने से पूरे गांव में भारी आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस कृत्य के पीछे गोलबाजार निवासी इमरान मेमन का हाथ है। घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक पेड़ नहीं था, बल्कि हनुमान जी की उपासना और हिंदू धार्मिक आस्था से गहराई से जुड़ा प्रतीक था। पीपल वृक्ष को काटने की घटना को लोग सीधे-सीधे “हिंदू आस्था पर प्रहार” बता रहे हैं।
फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है।