
राजू अग्रवाल खैरागढ़
विधान सभा खैरागढ़ क्र 73 उप चुनाव माह अप्रेल 2022 तक सम्पन्न हो जाने की सम्भावना है ।
चुनाव आयोग ने तारिख की घोषणा नहीं किया है । राजनितिक दल चुनाव के लिए तैयार हैं, नेतागण भी मैदान में उतर चुके हैं सिर्फ नेतागण को इन्तजार है अपनी दावेदारी पर हाईकमान मुहर लगा दे
उप चुनाव सिर्फ 20 महिने के विधायक के लिए है ।
कांग्रेस का सरकार है प्रदेश में
भारतीय जनता पार्टी भी लक्ष्य है सत्ता मे कब्जा करने का ।
पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने
रिकार्ड सिट जीतकर आया था वहीं विधान सभा खैरागढ़ सीट को बूरी तरह से हार गया था । यहां से देवव्रत सिंह चुनाव जीत गये थे ।
कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का बात है उप चुनाव में जीत हासिल करना कांग्रेस का लक्ष्य है ।
विधान सभा क्षेत्र खैरागढ़ में भारतीय जनता पार्टी का संगठन , युवा मोर्चा शक्ति शाली है यह दिख रहा है ।वहीं भारतीय जनता पार्टी के संतोष पाण्डेय, कोमल जघेल , विक्रान्त सिंह संगठन ,युवा मोर्चा,जनता के बीच इनका पकड़ मजबूत है ।
कोमल जघेल, विक्रान्त सिंह दोनों में से किसी को टिकट मिलता है पार्टी के सभी विंग,पदाधिकारी सांसद सदस्य वर्तमान एवं पूर्व जनता के बीच अपने प्रत्याशी के लिए वोट के लिए जाऐगे ऐसा होगा पार्टी सूत्रों से खबर है ।
कांग्रेस में टिकट के दावेदारो कि सूची बड़ा है मतभेद भी सार्वजनिक हो चुका है ।
देवव्रत सिंह के समर्थक प्रायः सभी गांवों में मिलेंगे जो कांग्रेस के साथ साथ देवव्रत के प्रति उनके परिवार के प्रति आस्था रखते हैं ।विधान सभा खैरागढ़ में देवव्रत सिह के उत्तराधिकारी आर्यव्रत सिंह के मां पदमा सिंह कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं इनके समर्थक देवव्रत सिंह के ही लोग हैं ।
उत्तम ठाकुर भी कांग्रेस टिकट का मांग कर रहे हैं पूंजी निवेश करने में पहले नवम्बर पे है ।
