
राजनांदगांव जिला से
वर्तमान सरकार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है जिसे किसानों का हितेषी मसीहा कहा जाए तो उचित होगा ।
रायपुर ,भाटापारा, दुर्ग,में फर्टिलाइजर खाद का थोक व्यापारी वितरक,खाद का काला बाजारी कर रहे हैं 1200/₹ के डी ए पी 18,46 को चिल्हर व्यापारीयो को 1500/₹ में दे रहे हैं भाड़ा,हमाली 35/₹ कूल 1535/₹ में krisi kendre वालों को दे रहे हैं krisi kendre वाले किसानों को 1600/₹ में खाद विक्रय कर रहे हैं।
युरिया खाद थोक व्यापारी फुटकर विक्रेता को 550/₹ में दे रहे हैं ।
Krishi kendre वाले किसानों को 650/₹ में विक्रय कर रहे हैं पटेला,ठेलकाडिह में खुले आम काला बाजारी मुनाफाखोरी krishi kendre में हो रहा है ।
थोक खाद व्यापारी काला बाजारी कर रहे हैं ।जिसके कारण किसान लुटे जा रहे हैं ।
मुख्य मंत्री खाद को सरकारी दुकान में विक्रय करायेजिससे किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद मिले ।
काला बाजारी कि शुरवात थोक व्यापारी कर रहे हैं ।