सरस्वती संकेत समचार खैरागढ़
जमात मंदिर परिसर पांडादाह मे किया गया वृक्षारोपण
वृक्ष हमारे मित्र है, उन्हें संरक्षित रखना हमारी नैतिक जवाबदारी – राजेंद्र सिंह चंदेल
आज जिला मुख्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पांडादाह मे राजगमी सम्पदा के महंत नरेंद्र दास जी, हिरा सिंह जी एवं छ. ग प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन रायपुर के खैरागढ़ जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल जी की उपस्थिति मे 100 वृक्षों का रोपण किया गया
जिसमे आम, अमरुद, सुपारी, नारियल, चुकु, निबू, संतरा आदि निश्चित प्रजाति के पौधे रोपित किये गए
पौधा रोपण की शुरुवात विधिवत श्री नरेंद्र दास जी द्वारा प्रारम्भ किया गया, इस अवसर पर ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
छ ग प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा की वृक्ष हमारे मित्र है इसे संरक्षित करना हमारी नैतिक जवाबदरी है, वृक्ष संरक्षित होंगे तब ही हमारी आने वाली पीढ़ी सांस ले सकेगी