रायपुर में राहुल गांधी ने कहा कि एक विचार थोपने की चल रह

- रायपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर एक विचार थोपने का आरोप लगाया
रायपुर,3 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक विचारधारा चाहती है। लेकिन पूरे देश में एक विचार नहीं चल सकता है। बीजेपी एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी को हम सच्चा हिंदुस्तान दिखाएंगे। भारत में दो हिंदुस्तान हैं। एक ताकतवर और दूसरा कमजोर। बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाने का काम करते हैं। आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के एक कार्यक्रम में आयोजित हुआ जिसमें उन्होंने ये बातें कही।


‘एक भारत चुनिंदा अरबपतियों को और दूसरा कमजोरों का’
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है।