[the_ad id="217"]

आज़ दिन सोमवार दिनांक 31/01/2022 को दुर्ग संभागायुक्त का कवर्धा अचानक दौरा रहा जिसमें अनेक जगह का निरिक्षण एवं समझाइश दिया

राजू अग्रवाल खैरागढ़
गया।
आज़ खैरागढ़ में औषधी विक्रेताओं का मिटिग लिया गया ।
जिसमें विक्रेताओं को समझाइश दिया गया।
सेम्पल कि दवाई विक्रय करते देखा जा सकता है ।एक औषधी विक्रेता दिन भर में दो हजार का सेम्पल का विक्रय कर देता है।
मैं छत्तीसगढ़ विधुत मंडल गया वहां पर कार्यरत लिपिक मेरे सामने नींद कि दो गोली खा लिया मुझे पता नहीं था वह किस बिमारी के निदान के लिए गोली खाया।
थोड़ी ही समय मे लिपिक बताया यह नींद कि गोली है मैं 24 घन्टें में 4 खाता हूं रहने वाला मध्यप्रदेश का है।
मैं इस गोली के चलते शराब छोड़ दिया ।खुश होकर बताया।
डाक्टर के लिखे बगैर यह कहा से खरीदते हो ?
जो बताया वह लिखना ठिक नहीं होगा ।
सार यह है ब्लेक में
कफ सिरप जिसे नशे के लिए लोग पी रहे हैं कहा से मिलता है ।
सेम्पल बिक रहा है ।
दवाई विक्रय के समय डाक्टर का सिलिप दवाई का मात्रा क्रेता का नाम बिल काटने के अलावा रजिस्टर मेन्टेन करना होता है । उलंघन हो रहा है कायदा कानून का
मेरे को ही एक औषधी विक्रेता ने मुझे केप्सूल थमाया है आज भी मेरे पास है न,तारिख का पता,न, भाव का पता उसने मेरे को दवाई बेचा कर मेरे ऊपर उपकार कर दिया ।
शिकायत करदू तो मैं कभी टाईम बेटाईम दवाई के लिए जाउंगा ।देंगे नहीं ।।यह मैं सोचता हूं ।।।
यहां ऐसे विक्रेता है जो अफरा तफरी में संलिप्त हैं ।
औषधी नियंत्रक आंख मुद लिए है
वह ,औषधी विक्रेताओं से खुश हैं औषधी नियंत्रक खैरागढ़ पहुंचा। एक मुखिया खातिरदारी में जान देता है ।बकायदा जीमाता है।मामला के साथ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET