गंडई सरस्वती संकेत से कृष्ण कुमार सोनी की रिपोर्ट –
आज दोपहर करीब 3 बजे नगर पंचायत गंडई के वार्ड न 5 रानी बचीगा स्थित श्री थैंन्नू गंधरवा के मकान मे भयंकर आग गयी, आग कैसे लगी की जानकारी नहीं
लेकिन आग इतनी भयंकर थी की घर मे रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर का छत उड़ गया, नगर अध्यक्ष राजा साहब श्री लाल तारकेश्वर शाह खुशरो ने सतर्कता दिखाते हुए दमकल एवं प्रशासनिक अधिकारियो को सूचना दी
दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया एवं घर मे सो रहे थैंन्नू के लड़के को सुरक्षित बाहर लाने मे कामयाब रहे, ज्ञात हो की थैंन्नू अपनी रोजी रोटी की तलाश मे रायपुर मे रोजी मजदूरी करता है
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम एवं पटवारी ने मौका मुयाना कर छती पूर्ति हेतु प्रतिवेदन तैयार कर लिया है, नगर अध्यक्ष के प्रयास से बहुत ही जल्द पीड़ित को छति पूर्ति राशि मिल जाएगी