[the_ad id="217"]

42° C तापमान मे 101 युवाओं ने किया रक्तदान, मामला जालबंधा रक्तदान शिविर का

जालबांधा में आयोजित रक्तदान शिविर पर 42°-43° तापमान में 101 युवाओं ने किया रक्तदान

 

सरस्वती संकेत खैरागढ़

पिछले दिनों कबीर पब्लिक स्कूल, जालबांधा एवं सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन के संयुक्त नेतृत्व में रक्तदान शिविर का बेहद सफल आयोजन किया गया। जिसमें 115 युवाओं ने भाग लिया और 101 युवाओं ने रक्तदान किया। *इंटरनेशनल हुमन राइट्स वूमन विंग की नेशनल प्रेसिडेंट राजलक्ष्मी तिवारी जी* ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि इतनी गर्मी होने के बावजूद युवा रक्तदान करने से पीछे नहीं हटे मानवता का धर्म निभाए। देश के युवाओं में रक्तदान के प्रति सकारात्मक विचारधारा को प्रकट किए। इस शुभ बेला में पूर्व विधायक श्री भुनेश्वर सिंह बघेल जी, राजेन्द्र वर्मा (सरपंच, पवनतरा) एवं दीनू सिन्हा (पूर्व सरपंच, जालबांधा) ने शिविर में पहुच कर रक्तदाताओं का प्रोत्साहन किये। कार्यक्रम कबीर पब्लिक स्कूल, जालबांधा प्रांगण में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसमें रक्तदान करने वाले युवाओं को उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा संतोष कुमार बघेल, राधा बघेल, ताम्रध्वज वर्मा, सुमन बारले, रागनी विश्वकर्मा, देवेन्द्र सेन, देवा वर्मा, राकेश साहू, मधु निषाद, राकेश ठाकुर, योगेश नेताम, सुनील कुमार वर्मा, पुनीत सिन्हा, राजेन्द्र वर्मा (सरपंच, पवनतरा), दीनू सिन्हा (पूर्व सरपंच, जालबांधा), विनोद चोपड़ा, फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप सिरमौर, संरक्षक संजय कुर्रे, महेंद्र जांगड़े, चंदन पहरी, उपाध्यक्ष रोहित चंदेल, ईश्वर बंजारे, महामंत्री केवल चंदेल, सचिव यसवंत कोठले, कोषाध्यक्ष अभिषेक पाटिला, सदस्य महेंद्र बारले, हेमेश जंगड़े, राकेश महिलांग आदि।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET