शाकंभरी जयंती पर पटेल समाज ने निकाली कलश व शोभायात्रा
हवन-पूजन के साथ कथा का वाचन
खैरागढ़– जिला कोसरिया मरार समाज द्वारा समाज की ईष्टदेवी मां शाकंभरी जयंती का आयोजन शहर के शिवमंदिर मार्ग स्थित पटेल समाज भवन में किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा मां शाकंभरी की कलश यात्रा, शोभायात्रा, देवी पुराण के साथ निकाली गई। इतवारीबाजार स्थित शीतला मंदिर से देवीपुराण और शाकंभरी माता की पूजा के साथ शुरू हुई कलश और शोभा यात्रा बख्शीमार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक, राजीव चौक, बस स्टैण्ड, शिवमंदिर मार्ग होते समाज भवन पहुंचा।
कलश यात्रा में करमानृत्य, रामधुनी नृत्य सहित महिलाओं ने कलश के साथ देवी पुराण यात्रा भी निकाली। पटेल समाज भवन में यात्रा के पहुंचने के बाद वेदी पूजा के साथ देवी पूराण कथा का वाचन का पं घनश्याम तिवारी, सूदर्शन तिवारी, गुलशन तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान संगीतमय शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में हवन पूजन के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। कलश यात्रा के दौरान शामिल हुए समाज के उत्कृष्ठ बच्चियों को पूरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नरबद पटेल, वीरेन्द्र पटेल, गिरवर पटेल, अशोक पटेल, सुदामा पटेल, जगदीश पटेल, गणेश पटेल, नरेन्द्र, मनीष, उमेश, महेशपटेल, पूरन, नारायण, गुनेश्वर पटेल, रितेश, दिलीप, रामप्रसाद पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोग महिलाएं युवा मौजूद रहे।