कामठा फीडर केनाल निर्माण से बाढ़ की आशंका, किसान भयभीत
कार्य रोकने की अपील, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़ ब्लॉक के कामठा में आमनेर नदी पर बनाए जा रहे कामठा फीडर केनाल का कार्य बंद कराने बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रोरेट पहुँचे और अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच सहित बड़ी संख्या में पहुँचे किसानों ने ज्ञापन में कहा कि कामठा स्थित नदी में केनाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण रोकने हेतु पहले भी आवेदन दिया गया था लेकिन कार्यवाही नहीं रोकी गई। कामठा के किसानों ने कहा कि कामठा में रपटा स्टॉप डेम का निर्माण कराए जाने नदी का जलस्तर बारिश के दौरान काफी तेजी से बढ़ जाएगा और भविष्य में गांव में बाढ़ की आशंका हर समय बनी रहेगी। जिससे किसानों को फसल और गांव में काफी ज्यादा नुकसान होने की आशंका बढ़ जाएगी। किसानों ने कहा कि पिछले सितंबर माह में ही आई बाढ़ के दौरान पूरे कामठा गांव में पानी घुसने से बाढ़ की चपेट में पूरा गांव और खेती की जमीन आ गये थे। जिससे किसानों की फसलों और गांव को बड़ा नुकसान हुआ था। स्टाप डेम बनने पर बाढ़ की स्थिति और विकराल रूप धारण कर सकती है। जिससे कामठा सहित आसपास के गांवों बीजलदेही, पासलखैरा में भी बाढ़ की चपेट में आने से नुकसान बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि कामठा फीडर केनाल बनने पर पूरे गांव के किसानो की आपत्ति है। इस स्थिति को कार्य को शीघ्र बंद करन 21
केनाल गा।