[the_ad id="217"]

खैरागढ़ में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 22 को

खैरागढ़ में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 22 को

डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की स्मृति में डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र पर होगा आयोजन

 प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर तीन वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता

 

खैरागढ़. साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की स्मृति में जिला प्रशासन केसीजी के विशेष सहयोग व प्रोत्साहन से शांतिदूत संस्था द्वारा प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर आगामी रविवार 22 दिसंबर 2024 को खैरागढ़ के डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। जिलेभर के समस्त शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल होने आमंत्रण दिया गया है जिसके लिये 21 दिसंबर 2024 तक संस्थागत पंजीयन किया जा सकता है वहीं विशेष परिस्थिति में अपने वैध परिचय पत्र के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व जिले के छात्र सीधे प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थी हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में निबंध लेखन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शांतिदूत संस्था द्वारा हेल्पलाईन नंबर 9303137073, 6232299573 एवं 9424111414 जारी किया गया है।

प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर वर्ग में संपन्न होगी प्रतियोगिता

प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसमें छात्र-छात्राएं निःशुल्क भाग ले सकते हैं। प्राथमिक वर्ग में कक्षा 6वीं से 9वीं तक, माध्यमिक वर्ग में कक्षा 10वीं से 12वीं तक तथा उच्चतर वर्ग में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत केसीजी जिले के छात्र-छात्रा सम्मिलित हो सकते हैं। निबंध लेखन के लिये न्यूनतम 300 शब्दों से लेकर अधिकतम 1000 शब्दों में लेखन किया जा सकता है। निबंध लेखन के लिये अधिकतम 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। निबंध लेखन के समय किसी भी तरह की नकल सामग्री व डिजिटल नोट्स एवं मोबाईल फोन आदि आधुनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

विजयी प्रतिभागियों को 5001, 4001 व 3001 रूपये मिलेगा पारितोषक

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अलग-अलग राशि पारितोषक के रूप में दी जायेगी साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। उच्चतर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001 व तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये एवं माध्यमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 4001, द्वितीय पुरस्कार 3001 व तृतीय 2001 तथा प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 व तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा साथ ही दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में भागवत शरण सिंह द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शांतिदूत संस्था द्वारा उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET