प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा दल छत्तीसगढ़ से विज्ञान संचारको के कुंभ अपुर्व विज्ञान मेला में पहुंचा
खैरागढ़--- विगत 27 वर्षो से लगातार महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में पप्रतिवर्ष पांच दिवस का अपूर्व विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न हिस्सों से विज्ञान प्रेमी, विज्ञान संचारक, बालक व पालक सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष यह आयोजन 11 से 15 दिसंबर 2024 में आयोजित किया गया। जिसमें 12 राज्यों से सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ से 20 से अधिक विज्ञान संचारकों का दल प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के नेतृत्व में पहुंचा, व विज्ञान के प्रति समर्पण दिखाया। उक्त कार्यक्रम में 14 दिसंबर को आए अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी केंद्रीय मंत्री के हाथों विज्ञान संचारकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। गडकरी जी ने बताया कि टेक्नालॉजी की शुरुआत बेसिक विज्ञान को समझने से होती हैं इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम जिनमे, बेसिक विज्ञान के प्रति आकर्षण जागृत होता हैं ,बहुत आवश्यक है ।विज्ञान मेला के आयोजक सुरेश अग्रवाल ने कहा कि विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य आप सब विज्ञान संचारको के द्वारा प्रयास सराहनीय है, जो की इन कार्यक्रमों से सम्भव हो पाया है। छत्तीसगढ़ से विज्ञान संचारक के रूप मे अभिषेक शुक्ला, लखन लाल साहू ,भुवनेश्वर मरकाम ,अशोक जंघेल, आत्माराम साहू, लीना ठाकुर ,सुरेखा, रेखा ,संदीप सेन, हेमंत उइके , कुमार मंडावी , राजेंद्र ठाकुर, ईश्वर दास ,नम्मू सरोज, शैल कुमार पांडेय, महेंद्र चंद्र, दुबे जी, चेतन दास सार्वा और साथ ही विभिन्न जिले के मोनू तेता ,अंजलि , कोमेश, छात्र छात्राएं व पालक सम्मिलित रहे।