[the_ad id="217"]

उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन संपन्न

उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन संपन्न

खैरागढ़– उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 233 महिला एवं 324 पुरुषो को मिलाकर कुल 1557 लोगों ने दी परीक्षा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राष्ट्रीय व्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को प्रदेश के साथ-साथ जिला खैरागढ़ छुईखदान-गंडई में भी उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में नारा था जान-जान साक्षर जिसे सच साबित करने के लिए पूरा जिला एवं जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के में 17 मार्च को महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ साक्षर बनने के लिए अपने-अपने गांव के उल्लास केंद्र पर आए 10:00 बजे से शाम 5:00 तक यह परीक्षा चलीखैरागढ़– उल्लास नवभारत साक्षरता महा परीक्षा का आयोजन महिला 233 पुरुष 324 कल 1557 लोगों ने दी परीक्षा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राष्ट्रीय व्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को प्रदेश के साथ-साथ हमारे जिले खैरागढ़ शिवगढ़ गंडई में भी उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में नारा था जान-जान साक्षर जिसे सच साबित करने के लिए पूरा जिला एवं जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के दिशा निर्देश पर कार्य प्रगति पर किया गया जिसमें एक त्यौहार का जुनून दिखाई दिया साक्षरता त्यौहार के रूप में 17 मार्च को महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ साक्षर बनने के लिए अपने-अपने गांव के उल्लास केंद्र पर आए 10:00 बजे से शाम 5:00 तक यह परीक्षा चली जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने भी मार्गदर्शन दिया। पूरी टीम साक्षरता डीपीओ डॉ रश्मि खरे ,डाइट से नोडल अधिकारी सुनील सिंह, विकासखंड छुईखदान/खैरागढ़ बीईओ साक्षरता नोडल किशोरी लाल अमेला व गिरेंद्र सुधाकर बीआरसी सुजीत चौहान, साक्षरता सहायक नोडल अधिकारी कमल वर्मा, मनसुख वर्मा, गंगूदास टंडन, कौशल राजपूत, कमल देवांगन मास्टर ट्रेनर स्त्रोत शिक्षक सभी ने उत्साह पूर्वक कार्य किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET