[the_ad id="217"]

ब्रेकिंग न्यूज::जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत हरदी में पंचों के द्वारा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित 13 वोट पक्ष में मिले प्रस्ताव पारित गिर गई सरपंच पद से सरस्वाती।

राजेन्द्र सिंह चंदेल प्रधान संपादक सरस्वती संकेत न्यूज

हरदी पंचायत में सरपंच के खिलाप हुवा अविश्वास प्रस्ताव 13 वोट पक्ष में मिला प्रस्ताव पारित। गिर गयी सरपंच पद से सरस्वती।

डोंगरगांव// जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बुधवार को ग्राम पंचायत सभाकक्ष में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें 13-2 से यह प्रस्ताव पारित हो गया। जिसके चलते सरपंच सरस्वती मारकंडे को अपना सरपंच पद खोना पड़ गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हरदी के उपसरपंच लोकेश मारकंडे व अन्य पंचो ने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के समक्ष पेश होकर हरदी सरपंच के विरूद्ध स्टॉम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत कर अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी थी। जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया था कि सरपंच द्वारा ग्राम पंचायतों की नियमित बैठकों मे आय-व्यय का ब्यौरा पंचों के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है। मनमानी कर कोई भी अनाप शनाप निर्णय बिना कोई पंचो के सहमति निर्णय लिया जाता है।वहीं सरपंच पति द्वारा प्रस्ताव व ईपीओ, बिल बाउचरों में सरपंच पति तथा अन्य द्वारा हस्ताक्षर कर फर्जी रूप से राशि का आहरण किया जाता है।तथा लक्ष्मन पाल शिक्षक द्वारा पंचायत के कार्यो में दखलंदाजी करते है पंचायत बैठकों में पंचो को दरकिनार कर लक्ष्मन के हिसाब से निर्णय लिए जाने से ग्रामीण परेशान हो गए है जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर 12 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन के सभाकक्ष में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश तहसीलदार अशोक राजपूत को दिए थे। जिस पर अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित सम्मेलन की चुनावी प्रक्रिया में 14 पंचों और 1 सरपंच मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 11 बजे से प्रारंभ की गई चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए दोपहर 2 बजे चुनावी परिणामों मे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 13 मत प्राप्त हुए। जबकि 2 मत सरपंच को मिली। इस तरह से 13-2 से सरपंच के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इस दौरान तहसीलदार अशोक राजपूत ग्राम पंचायत सचिव , ग्रामीण तथा उपसरपंच लोकेश मारकंडे,पंचगण रिकवेंद्र,बालमुकुन्द, संतराम,लालदास,चुम्मन, संगीता खरे,मालती,भगवंतीन,पिंकी,सावित्री,देवकी,अगसिया,व रेखा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET