[the_ad id="217"]

खैरागढ़: नगर पालिका परिषद चुनाव के पश्चात एक्शन मोड़ मे दिख रही पालिक

Breaking News… खैरागढ़: पालिका चुनाव पश्चात एक्शन मोड में दिख रही पालिका।

  • Rajendra Singh Chandel प्रधान संपादक सरस्वती संकेत

▪️पालिका चुनाव के पश्चात एक्शन मोड में दिखी खैरागढ़ नगरपालिका।

▪️खैरागढ़ : सड़क किनारे बेजा कब्ज़ा करके गुमटी-ठेला रखने वालों पर न.पा. ने की जेसीबी से हटाने की कार्यवाही।

नितिन कुमार भांडेकर―

खैरागढ़। मंगलवार को खैरागढ़ नगर पालिका की टीम ने सड़क किनारे पर बेजा तरीके से कब्जे करके दुकान लगाने वालों को हटाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान सड़क के किनारे पर तिरपाल , तंबू लगाकर व्यापार करने बैठे लोगों को चलित ठेला का उपयोग करने कहा गया। वहीं स्थाई तौर पर ठेले , गुमठी लगाकर दुकान लगाने वाले चाय की दुकान एवं फुटपाथ पर अस्त व्यस्त तरीके से कपड़ा , दरी , कंबल , बिक्री करने वाले व्यापारियों को समझाइश देते हुए शीघ्र अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत देते हुए फिलहाल छोड़ दिया गया। कुछ जगह जब्ती की कार्रवाई भी की गई। इस दौरान न.पा. के कर्मचारियों के द्वारा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वालों को मौके पर ही पुनः मौखिक एवं लिखित नोटिस दिया गया है। जिसे कब्जेधारियों द्वारा नहीं लिया गया ।

आपको बता दें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक चली। इस बीच हल्की तेज बारिश होने पर न.पा. अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोक दिया और दूसरे दिन फिर कार्रवाई करने की बात कही। अभियान के दौरान तोडू दस्ते ने लगभग आधा दर्जन दुकानों को हटाया तो वहीं कुछ कब्जेधारियों ने इस अभियान का विरोध करते हुए , अपने वार्ड के पार्षदों को लेकर बिना सूचना के हटाये जाने की बात कहते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा एवं उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान से इसकी शिकायत करने सीधे पालिका पहुंचे थे।

आपको बता दें कि पशु विभाग कार्यालय से लेकर न्यायालय जाने तक के सड़क किनारे में गुमटी-ठेला रखकर व्यापार करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका के अमले ने आज सुबह ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाये जाने की मुहिम छेड़ी थी। वहीं कुछ दुकान मंगलवार की वजह से बन्द पड़े मिले। पालिका के कर्मचारी अनुसार इन्हें कई बार नोटिस देने के बावजूद भी इन्होंने उक्त स्थान से अतिक्रमण नहीं हटाया था। जिसे आज हटाया जा रहा है। पशु विभाग , लोकनिर्माण , विश्रामगृह , न्यायालय परिसर तक सड़क किनारे से सट के शासकीय कार्यालयों के समीप गुमटी-ठेला रखकर कई लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है । जिसके कारण दिनों-दिन अतिक्रमण की समस्या एक दूसरे को देखकर बढ़ता ही जा रहा था। जिसके चलते मंगलवार को नगर पालिका की टीम उपरोक्त स्थानों पर पहुंचकर यहां रखी गुमटी-ठेले को हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कई बन्द दुकानों को हटा भी दिया गया है। वहीं पालिका के कर्मचारियों से अन्य स्थानों पर रशुखदारों द्वारा अवैध बेजा कब्जा पहले हटाने को लेकर दो दो बात भी हुई। उपरोक्त कार्यवाही को लेकर नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से बात की गई । जहाँ उन्होंने नियमतः कार्यवाही किये जाने के सबन्ध में शिकायत कर्ताओं को जानकारी दी। वहीं अधिकारियों ने नोटिस देने के बाद ही कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

इधर नगरपालिका की कार्रवाई से कई दुकानदारों ने स्वत: ही अपनी दुकानें हटाना शुरू कर दीया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मिली जानकारी अनुसार गौरतलब है कि उपरोक्त अतिक्रमणकारियों को कई मर्तबा न.पा. की टीम ने अतिक्रमण हटाने के सबन्ध में चेतावनी दी थी, कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटालें, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिसके चलते आज नगरपालिका के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।  इस दौरान कुछ अतिक्रमण कर्ताओं के मौके पर नहीं होने की वजह से उनके ठेले और गुमटी से प्राप्त कुछ सामान को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से पालिका तक पहुंचाया गया है। कार्रवाई के दौरान आर आई राजेश तिवारी पालिका खैरागढ़ सहित नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद थे।

▪️यहां के अतिक्रमण पर नहीं दिया जा रहा ध्यान― उल्लेखनीय है कि शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार , टैंपू स्टैंड , धरमपूरा , पुराना थाना , मस्जिद रोड़, बख्शी मार्ग में भी लंबे समय से दुकानदारों ने दुकानों का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। तो वहीं कई जगह गुमठी , ठेला अवैध तरीके से रखकर इनके द्वारा व्यापार किया जा रहा है। इस सबन्ध में जब हमने कुछ दुकानदारों तथा आमजन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस तरह के अतिक्रमण की वजह से सँकरे मार्ग पर दिन में दर्जनों बार जाम की स्थिति नगर में निर्मित हो रही है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। अब जब प्रशासन कार्यवाही करने जा रही है तो इसका विरोध कर रहे हैं जो अनुचित है। हम आपको बता दें कि इतवारी बाजार , गोल बाजार , धरमपुरा रोड़ क्षेत्रों में अतिक्रमण अब भी लोगों की लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है, जिस पर कार्यवाही किया जाना चाहिए।

▪️पालिका के द्वारा की गई कार्यवाही से अन्य अतिक्रमणकारियों को भी सता रहा डर― थाना चौक से लेकर गॉर्डन चौक के अलावा अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई करने की जानकारी सीएमओ के देने के बाद से ही व्यापारियों में अब डर बना हुआ है। वहीं सीएमओ खैरागढ़ ने लगातार कार्रवाही किये जाने की बात कही है।

▪️सियासत राजनीति अखबार अभिमत:― आज जो पालिका ने कार्यवाही किया है, वह इन्हें आगे भी करनी होगी । तोड़ू दस्ता द्वारा की गई कार्यवाही , अभियान के पहले दिन ही कई कब्जे हट गए हैं , वहीं हल्की सर्द बारिश उक्त अभियान में बाधा तो बनी रही। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में आगे और मुश्किल होने वाली है। खैरागढ़ में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड , नया बस स्टैंड, धरमपुरा रोड़, समेत ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को प्रभावित किए बिना नहीं रहता। ऐसे स्थानों पर छोटे और बड़े दुकानदारों द्वारा बेजा कब्जा करके बेखौफ दुकानदारी पर बैठे हैं।

▪️सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़ (C.M.O.सीमा बख्शी) ― सड़क के किनारे व्यापारियों ने छोटे-छोटे मिट्‌टी एवं सीमेंट के स्लैब के स्थाई चबूतरे बना लिए थे। उसी पर रोजाना दुकान लगाते थे। नगरपालिका के तोडू दस्ते ने सभी मिट्‌टी तथा सीमेंट के चबूतरों को तोड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन अस्थाई दुकानों को भी हटाया है। आगे की कार्यवाही कल भी जारी रहेगी । तोड़फोड और कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक बारिश होने लगी। तेज बारिश होने पर नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई रोक दी थी। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में व्यवस्थित यातायात बनाने के लिए समय-समय पर कार्यवाही की जाती है । ताकी आम जनों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं शासकीय भूमि पर कब्जा न हो,  इसके लिए ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। हमारे द्वारा नियमतः कार्यवाही किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET