एडिसन एसपी ने आज फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण: राजा फतेह सिंह मैदान में परेड की मुख्य रिहर्सल पूरी हुई, 26 को सुनाई देगी बूटों की धमक
खैरागढ़:- गणतंत्र दिवस शुक्रवार को खैरागढ़ राजा फतेह सिंह में होने वाली परेड के लिए पुलिसकर्मी प्रतिदिन पसीना बहा रहे हैं। सुबह और शाम रिहर्सल करके पूरे दमखम से मुख्य परेड की तैयारियों में जुटे थे। बुधवार को परेड की रिहर्सल करके पूरी तैयारी कर ली। पुलिसकर्मियों की फाइनल परेड को देखने के लिए एडिसन एसपी राजा फतेह सिंह मैदान पहुँची। जंहा कमियों की मेहनत देख कर बहुत खुश हुई एवं तैयारियों की प्रशंसा भी की ।