[the_ad id="217"]

खैरागढ़ ::रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर खजरी में संपन्न हुआ।

खैरागढ़ कालेज रासेयो शिविर खजरी में संपन्न

खैरागढ़ — रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर ग्राम खजरी में 03 जनवरी 2022 को संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ डी.के.बेलेन्द , अध्यक्षता सरपंच जेठूराम मार्कण्डेय , विशिष्ट अतिथि जे. के. वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी , प्रो. सुरेश आडवानी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । छात्रों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द ने सात दिवसीय शिविर में छात्रों के कार्यों को उनके अच्छे प्रतिभा का प्रदर्शन कहा । रासेयो बी प्रमाण पत्र के महत्व को समझाते हुए नियमित गतिविधियों एवं सात दिवसीय शिविर के तहत किये गये कार्यों को डायरी में लिख परीक्षा में शामिल होने बताया । सरपंच जेठूराम मार्कण्डेय ने छात्रों के सातदिवसीय शिविर में कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की । छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने स्वामी विवेकानंद जी के जयकारे उद्घोष से राष्ट्रीय सेवा योजना को छात्रों के व्यक्तित्व विकास , शिविर अवधि में सही निश्चित दिनचर्या से उत्तम स्वास्थ्य , सर्वांगीण विकास , सेवा भावना से ओत-प्रोत , ग्रामीणजन में जनजागृति अभियान आदि को विस्तार से बताया । रेडक्रास प्रभारी के दायित्वों में ग्रामीण युवाओं , शिविरार्थी छात्रों को रक्त दान हेतु आगे आने हेतु प्रेरित किया , कहा कि रक्तदान महादान है जिससे हम मानव जीवन बचाने में मददगार बन सकते हैं , साथ ही नववर्ष 2022 की बधाई शुभकामनाएं दी । प्रो. सुरेश आडवानी शिविर अवधि में प्रभात फेरी साफ सफाई , चिकित्सा विभाग , वन विभाग , शिक्षा विभाग द्वारा जनजागरुकता की जानकारी दी । शिविर में दलनायक छात्र तुकेश साहू , टिकेन्द वर्मा , डाकेश्वर वर्मा , ढालचंद , देवनारायण, दौलत , शीतेश मंडावी, कु. श्रुति अग्रवाल , देवेन्द्र ईश्वर वर्मा आदि ग्रुप प्रभारी छात्र रहे। कार्यक्रम संचालन छात्र तुलेश्वर वर्मा आभार प्रदर्शन प्रो. आडवानी ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET