आदतन बकरा बकरी की चोरी करने वाले दो फरार आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गंडई :- दिनांक 19.08.2023 को प्रार्थी भगोली राम पिता लालराम यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम मानपुरनाका थाना गंडई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 18.08.2023 की रात्रि में उसके घर कोठा में रखे 22 नग बकरा बकरी कीमती करीबन 47000 रू. को कोई अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर 22 नग बकरा बकरी की चोरी करने वाले आरोपी राजू राव पिता स्व0 मानतैय्या राव उम्र 50 एवं दुर्विजय पिता जोगेन्द्र यादव जाति अहीर उम्र 22 साल जो घटना दिनांक से दुर्ग भिलाई में लुक छिप कर रह रहा था। उसका पता कर खुर्सीपार भिलाई जाकर उसके निवास स्थान का घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को ग्राम मानपुरनाका के प्रार्थी के घर कोठा से उसके 22 नग बकरा बकरी को चोरी करके दुर्ग भिलाई में ले जाकर बिक्री कर देना बताये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि नारायण लाल सिन्हा प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक उमेश बंजारे, अनिल नाथ योगी की सराहनीय भूमिका रही।