कलेक्टर के निर्देश में बिहान समूह की महिलाओं ने चलाया स्वीप
खैरागढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले के बिहान समूह की महिलाओं ने चलाया स्वीप आयोजन। उक्त कार्यक्रम ने महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गायन।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन और जिला स्वीप नोडल अधिकारी आभा तिवारी के मार्गदर्शन में बिहान समूह की दीदियों और महिलाओं ने रंगोली बनाकर, मेहंदी लगाकर और सामूहिक शपथ लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। विहान समूह के सेक्टर जालबंधा और ठेलकाडीह के दीदीयो ने मेहंदी एवं रैली निकर करके शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जितेंद्र कुमार साहू, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ की शिशिर शर्मा, स्वीप सहायक नोडल केके वर्मा, बीपीएम दीनानाथ लिल्हारे, बीसी बैद्यनाथ वर्मा एवं बीआरपी सुरेखा कोसरे सहित बड़ी संख्या में महिला, युवा और ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे।