जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा
छुईखदान:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन व प्रशासन द्वारा अनुमोदित सूची क़ो जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के द्वारा आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें 9 उपाध्यक्ष 14 महामंत्री 25 संयुक्त महामंत्री 6 कार्यकारिणी सदस्य चार प्रवक्ता लगभग 28 लोगों को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें संजय महोबिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्र के वरिष्ठ भुनेश्वर साहू, केशव सिंह, अय्यूब कुरैशी, लाल रोहित सिंह, विजय वर्मा, दशमत जंघेल, रेणुका हिरवानी, शेर सिंह मरावी और किसुन मिर्चे को जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष का पद सौपा गया है। सज्जाक खान सहित 14 लोगो क़ो मिली जिला महामंत्री की जिम्मेदारी छुईखदान के वरिष्ठ नेता सज्जाक खान सहिंत मिहिर झा, गोकुल चंदेल, टीकम साहू, मीरा गुलाब चोपड़ा, ममता राजेश पाल, रुक्मणी देवांगन, कविता जंघेल ,आरती महोबिया गणेश पाल, प्रवीन पारख, साकेत दुबे, गिरेंद्र वर्मा और लीलाधर वर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री बनाया गया है l कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद खान, ईश्वर यादव, मीनाक्षी जंघेल,हेमा कल्याणी जंगल हम कल्याणी तोड़े, आरती यादव,हंसराम मुन्ना पटेल,को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है lसंयुक्त महामंत्री के रूप 25 की नियुक्ति जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री के रूप में मन्नू शत्रुघ्न चंदेल, हेमंत वैष्णव, सतीश सिंघानिया, मनोज चौबे, गोविंद जंघेल, प्रकाश महोबिया, कमल अग्रवाल, दिनेश साहू, गिरधारी वर्मा प्रकाश वर्मा, विशाल सिंह, काशीराम साहू, दिलीप महोबिया, रामेश्वरी मांडवी, दिनेश बोरकर, गणेश धुर्वे, बलदउ जंघेल, चंदन वर्मा, संदीप सिरमौर, धनवा राम साहू, धनु वर्मा, ज्ञानचंद, टार्जन वर्मा, जग्गू साहू और खेमचंद साहू को संयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है l मीडिया प्रभारी के रूप में अनुराग तुरे, दीपक जैन, सुखनंदन चतुर्वेदी और चंन्द्रभूषण यदु को जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी बनाया गया है l जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में राकेश जंघेल, लेखराम डहरवाल, रामाधार वर्मा, दीपक अग्रवाल, नर्सिंग साहू, देवेश वर्मा, देवकांत यादव, सुरजीत सिंह राजपूत, पन्ना पटेल, शरद वैष्णव, क्रांति ताम्रकार, गौतम चंद जैन, केदार जंघेल, शिव वर्मा, इमरान खान, रिखीराम पटेल, ताराचंद बंजारे, सुरेश पटेल, दिनेश पटेल, उमाकांत महोबिया, प्रांजल सिंह, गेंद लाल कुर्रे, जंगलुराम, प्रेमलाल साहू, सूरज वर्मा,दुर्गेश साहू, अमित सिंह एवं दिलीप शर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है l ठीक उसी प्रकार से आमंत्रित सदस्य के रूप में यशोदा वर्मा, भुनेश्वर बघेल, मोतीलाल जंघेल, गिरवर जंघेल, लाल तारकेश्वर शाह खुसरो, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत शर्मा, नीलांबर वर्मा, रज्जाक खान, मीना ताम्रकार, लीला मांडवी, निर्मला वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, पारतीका महोबिया, चेतन देवांगन, शांतिलाल सांखला , गुलाब चोपड़ा, निलेन्द्र शर्मा, सुनील पांडे, ओमप्रकाश झा आदि को जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ छुईखदान गंडई का स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है l