घेराव करने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने 200 मीटर पहले रोका
15 मिनट की नारेबाज़ी के बाद सौंपा एफआईआर निरस्त करने ज्ञापन
ख़ैरागढ़ 00 भाजपा नेता विक्रांत सिंह और अन्य पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग को थाना घेराव करने आगे बढ़ रहे भाजपाई पुलिस ने 200 मीटर पहले बनाए बेरिकेटिंग में ही रोक लिया। 15 मिनट की नारे बाज़ी के बाद भाजपाइयों ने एएसपी प्रज्ञा मेश्राम को ज्ञापन सौंप एफआईआर निरस्त करने की मांग की। तय समय से डेढ़ घंटे बाद तुरकारी पारा स्थित भाजपा कार्यालय से जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव की अगुवाई में भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर रैली निकाली। जिसमें मुख्य रूप से चुनाव प्रभारी रमेश पटेल,पूर्व विधायक कोमल जंघेल,विक्रांत सिंह के भाई सर्वेश सिंह,राजनांदगांव भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर,गंडई से अनिल अग्रवाल,राकेश ठाकुर,छुईखदान से ललित जैन,नवनीत जैन,अनु महोबिया सहित अन्य मुख्य रूप से शामिल रहे।
जो घटना हुई नहीं,उसकी धाराएं पुलिस ने लगाई – मधुसूदन यादव
मीडिया से बात करते हुए मधुसूदन यादव ने कहा कि पुलिस ने फ़र्ज़ी एफआईआर दर्ज कर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। 5 से 6 वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं को हरा दिया गया। भूपेश बघेल सरकार के निर्देश पर किया गया। गाली गलौच, मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई लेकिन अनेक धाराएं पुलिस ने लगाई है। यदि पुलिस ने न्यायसंगत निर्णय नहीं लिया तो चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा।
लोकल कार्यकर्ताओं के मोबाइल बंद,रहे नदारद
पुलिस की कार्यवाही के बाद से ही भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के मोबाइल बंद है। और अलग – अलग कारण बताते हुए ज्यादातर कार्यकर्ता शहर से बाहर हैं। रविवार को शहर घेराव के लिए पहुंचे भाजपाइयों में लोकल कार्यकर्ताओं की संख्या गिनती की थी। मंडल भाजपा के ज्यादातर पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान नदारद रहे।
राजनांदगांव,डोंगरगढ़,गंडई, छुईखदान से पहुंचे भाजपाई
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने राजनांदगांव,डोंगरगढ़, छुईखदान,गंडई से भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।
पुलिस ने ली राहत की सांस
थाने घेराव में पुलिस को लगभग 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की जानकारी थी। जिसकी वजह से पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर रखी थी। आला अधिकारियों ने भी मतगणना के दिन से सबक लेते हुए कड़ाई के निर्देश दिए थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली