खैरागढ़ में भाजपा की जीत सुनिश्चित – हरिभूषण ठाकुर
खैरागढ़। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व देश के विभिन्न राज्यों से भाजपा विधायकों का प्रवास कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसके तहत प्रदेश भाजपा द्वारा खैरागढ़ बिहार के मधुबनी जिले की बिष्ठी विधानसभा के विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रवास का जिम्मा दिया।
प्रवासी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर ने खैरागढ़ पहुंचकर प्रथम दिवस 22 अगस्त को विधानसभा कोर कमेटी की बैठक ली। जिसके बाद सोशल मीडिया की समीक्षा की व टोली के साथ दोपहर भोजन किया। दीवार लेखन की समीक्षा तथा अनौपचारिक बैठक विचार परिवार के साथ रात्रि में भोजन किया।
खैरागढ़ के प्रवास पर पहुंचे विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर द्वितीय दिवस 23 अगस्त को खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के ग्राम अतरिया पहुंचे जहां उन्होंने मंडल स्तरीय,बूथ तथा शक्ति केंद्र स्तर की बैठक ली,जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। भोजन के पश्चात निर्वाचित जनप्रतिनिधि व संपर्क से समर्थन अंतर्गत भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह को जिताने की अपील की।
तृतीय दिवस 24 अगस्त को गंडई मंडल में मंडल,शक्ति केंद्र व बूथ स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया व उन्हें चार्ज किया जिसके पश्चात महिला कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। जिसके पश्चात संपर्क से समर्थन अंतर्गत युवाओं को भाजपा प्रवेश कराकर पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ा गया। चतुर्थ दिवस 25 अगस्त को छुईखदान मंडल में मंडल,शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें अपेक्षित श्रेणी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसके पश्चात स्थानीय प्रतिनिधि व महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के संग स्वल्पाहार ग्रहण कर संपर्क से समर्थन अंतर्गत महिलाओं को भाजपा प्रवेश कराकर पार्टी के लिए समर्थन मांगा। 26 अगस्त को साल्हेवारा मंडल में मंडल,शक्ति केंद्र व बूथ स्तरीय बैठक लेकर संगठनात्मक चर्चा की तथा किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों के संग अनौपचारिक बैठक कर संपर्क से समर्थन अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओं का भाजपा प्रवेश कराकर समर्थन मांगा गया।
बिहार में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर जी ने रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के संग मन की बात सुनेंगे।
प्रवास के इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, विधानसभा प्रत्याशी विक्रांत सिंह,पूर्व विधायक कोमल जंघेल, विधानसभा संयोजक टी के चंदेल,महामंत्री रामाधार रजक,मंडल प्रभारी गण विकेश गुप्ता,गिरिराज किशोर,अनिल अग्रवाल,राकेश ताम्रकार,मंडल अध्यक्षगण केशव चंदेल,राजेश मेहता,नेतराम जंघेल,पारस ठाकरे,विनय देवांगन सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी,सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष-महामंत्री व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।