खैरागढ़ थाना गातापार जंगल जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ शराब बिक्री करने वाले पर थाना गातापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 40 पौआ देसी प्लेन मदिरा 7. 200 बाल्क लेटर कीमत 32 सो रुपए को जप्त किया गया आरोपी नरेंद्र वर्मा पिता राम नाथ वर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन धौराभाठा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओपी पाल एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्रवण के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्राम अनु विभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक श्री जितेंद्र डहरिया के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की मुहिम में आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को शराब बिक्री करने वाले से 40 पौआ देसी मदिरा प्लेन शराब 7.2 00 बल्क लीटर कीमत ₹3200/को जप्त करने में सफलता मिली ।
मुखबिर से सूचना मिली के घुटकुरी ढाबा में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना हमराह स्टाफ अधिग्रहित वाहन से ग्राम सलहेवारा घुटकूरी ढाबा पर घेराबंदी कर रेड कारवाही किया आरोपी नरेंद्र वर्मा के कब्जे से 40 पव्वा देसी प्लेन मदिरा कुल जुमला शराब 7.200 बल्क लीटर शराब कीमत 32 सो रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना गाटापार में अपराध क्रमांक 64 /2021 धारा 34 (२) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । एवं आरोपी नरेंद्र वर्मा के वैध शराब रखें स्थल के समीप ही दो व्यक्ति सार्वजनिक स्थान में खुलेआम शराब सेवन कर रहे हैं और आने जाने वाले लोगों को क्षोभ हो रहा है खुलेआम शराब सेवन करने वाले 1.प्रवीण कुमार मुरकुटे पिता स्वर्गीय धनेश मुरकुटे उम्र 30 वर्ष साकिन सत्यम विहार कॉलोनी गली नंबर 02 रायपुर 2.सुनील भंडारकर पिता नोहर लाल भंडारकर उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 51 शिव चौक लालपुर रायपुर के विरुद्ध थाना गातापार अपराध क्रमांक 65 /21 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही की गई उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक जयमल उइके प्रधान आरक्षक 736 ,देशराज मांडले 325 ,भागवत 191 ,भरत कुमार 1327, प्रेम सागर बांधव का सराहनीय योगदान रहा।