सहायक शिक्षको को शीघ्र मिलेगी पदोन्नति हलचल तेजरायपुर विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारीं के अनुसार शासन सहायक शिक्षको को उच्च श्रेणी शिक्षक और प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया चालू कर शीघ्र इसकी कार्यवाही तेज करने जा रही है विगत दिनो समस्त जिला शिक्षा अधिकारियो को वीडियो कांफ्रेस कर वरिष्ठता सूची तैयार करने क़ा निर्देश दिया जा चुका जिसके तहत प्रदेश के कई जिलो की सूची जारी हो चूकि हैशेष जिलो मे़ शीघ्र सूची जारी करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला ने दी हैइस पदोन्नति से प्रदेश के लगभग 35 हजार सहायक शिक्षको को फायदा मिलेगा जिसमे वर्ष 1998 से 2008 तक के सहायक शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैइससे कुछ हद तक सहायक शिक्षको की विसंगति दूर हो सकती है