बेहाल सड़क से बाधित हो रही शिक्षा, विप्लव साहू के साथ छात्र और ग्रामीण मिले कलेक्टर से।
खैरागढ़ : बेहाल सड़क से परेशान होकर सौ से अधिक छात्रों और ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा से मुलाकात की। कुलीकसा से छुईखदान जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लगभग 5 किलोमीटर और ढीमरीन कुआँ से अमलीडीह होकर कुलीकसा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, 4 किलोमीटर, अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है।
विप्लव साहू, कुलीकसा सरपंच पुनिया छविलाल वर्मा, और अमलीडीह सरपंच दिनेश वर्मा, अनिल कामडे, देवकुमार धुर्वे, अनिल वर्मा, भागवत पटेल, जितेंद्र निषाद ने बताया कि सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आवागमन में हो रही दिक्कतों से परेशान होकर कई बच्चों ने बरसात में स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसीलिए सुदूर घोघरे और कुलीकसा के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर और विभाग के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने का निर्णय लिया। ग्रामीणों को रोजमर्रा हो रही परेशानियों को कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ सुना और छात्रों और ग्रामीणों को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया।
बरसात चालू, स्कूल जाना बंद
ग्रामीणों ने बताया सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है, सड़क पर अत्यधिक कीचड़, पत्थर, पानी से भरे गड्ढे होने के कारण छात्र और राहगीर अनेक दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं, स्कूल जाना बंद कर रहे हैं। कक्षा नवी से महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी बदहाल सड़क में चलकर शिक्षा अध्ययन के लिए, स्वास्थ्य के आपातकाल में, खेती-किसानी के कार्य में, प्रशासनिक कामों में आने जाने के लिए ग्रामीण जन और छात्र मजबूर हैं। वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने से ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क की स्थिति हर बार बद से बदतर हो जाती है, जिसके कारण हमें यहां तक आने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई पालकों ने अपनी बेटियों की पढ़ाई तक को छुड़वा दिया है।
पूर्व की समस्या, नहीं हुआ समाधान
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी सड़क की मांग को लेकर ग्रामवासी ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन आज पर्यंत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज साथ आए हुए ग्रामीणों में जोहन वर्मा, थान सिंह पटेल, नंदलाल पटेल, नंद कुमार वर्मा, घनश्याम पटेल, अजय वर्मा, मुकेश वर्मा, श्याम सिंह धुर्वे और दोनों गांव घोगरे और कुलीकसा के ग्रामीण क्षुब्द और क्रोध में बड़ी संख्या में विभाग और मुख्यालय तक इन बातों को रखने के लिए आए थे।
One Comment
गंडई वार्ड 05 गली में नल पाइप लाइन खुदाई बना मुसीबत लोगो को हो रही बारिश में परेशानी