किसान वर्ग राष्ट्र की रीढ़ है और इनके हितों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है
शिकायत का इंतजार ना करें भौतिक सत्यापन निरंतर करके ही मनमानी को रोका जा सकता है
नरेन्द्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस
अम्लीडीह सोसाइटी में हुए खाद्य की अफरातफरी के मामले में समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया साथ ही मामले में जुर्म दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं बीते दिनों अमलीडीह सोसाइटी द्वारा भूला टोला गोदाम में डीएपी खाद पहुंचना था लेकिन वह डीएपी खाद ढिमरिन कुआं में स्थित किसी निजी कृषि केंद्र में डंप किया गया था जिसकी जानकारी किसानों को होने पर मामला बिगड़ा और अंततः किसानों को मिलने वाली डीएपी खाद की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ खाद और बीज का अवैध भंडारण और कालाबाजारी सभी जानते हैं क्योंकि किसानी कार्य प्रारंभ हो चुका है समिति से मिली जानकारी अनुसार अमलीडीह के प्रबंधक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए तत्काल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने आदेश दिया गया जबकि सरकारी खाद को निजी गोदाम अगर रखना हो तो जिम्मेदार कर्मचारी को ऐसे मामले के लिए विधिवत तरीके से इसकी जानकारी कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को देनी होती है ऐसी स्थिति में किसानों को मिलने वाली सामग्री जैसे खाद बीज की कालाबाजारी की आशंका होना पुख्ता होता है और कहीं ना कहीं किसान वर्ग को गुमराह कर उनके अधिकारों का हनन कर उनके हिस्से में आई खाद बीज का वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है समितियों द्वारा खाद देने की बात हो तो किसानों को लगातार गुमराह किया जाता रहा है जिसके कारण किसान वर्ग में भारी असंतोष रहता है जनता कांग्रेस जे सरकार और शासन प्रशासन से मांग करते हैं नवगठित जिला केसीजी में जितने भी समिति है और उनके द्वारा खाद का वितरण किया जाना है खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर निरंतर उनके गोदामों का भौतिक सत्यापन कर किसी शिकायत का इंतजार ना करते हुए अपने स्वयं के सूचना तंत्र के माध्यम से खाद की कालाबाजारी को रोका जा सकता है ताकि शासन से मिलने वाली लाभ से किसान वर्ग वंचित ना हो सके और ना ही किसी के द्वारा उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर सके उनके अवैध भंडारण और कालाबजारी जिम्मेदार कर्मचारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अधिक राजस्व के चक्कर में अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य किया जाता है