*प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर एनएसयूआई ने दिखाया दम किया भव्य स्वागत*
*समाचार* पूर्व सांसद राजनांदगांव व पूर्व विधायक खैरागढ़ स्व. देवव्रत सिंह के 53वी जयंती पर गृह ग्राम उदयपुर में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के साथ निखिल द्रिवेदी अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला निर्माण के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित जैन के अगुवाई में एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर लगभग 300 से भी अधिक बाइक रैली निकालकर बाजार अतरिया से उदयपुर तक प्रतीमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि स्व. देवव्रत सिंह जब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तब मैं बहुत छोटा था आज प्रदेश की स्थापित कांग्रेसी नेता बताते हैं कि श्री सिंह का कोरिया से लेकर कोंटा तक पूरे प्रदेश में युवा कार्यकर्ता हुआ करते थे आज उनके जाने के पश्चात उनके समर्थकों में बहुत निराशा है और इतने बड़े जननेता के चले जाने का दुख हम सभी को है प्रतिमा अनावरण कर उनकी यादों को अमर करने का कार्य उनके गृह ग्राम के ग्रामवासी कर रहे हैं जो सराहनीय है और इतने बड़े राजनेता का तो प्रतिमा पूरे जिले में लगभग दर्जनों जगह लगना चाहिए स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन जिला उपाध्यक्ष आकाश सारथी ,सूरज देवांगन,शाद मेमन,सौरभ साहू,निखिल जंघेल,गणेश वैष्णव,अनुराग सोनी,जिला महासचिव निलेश वर्मा जिला सचिव सूरज महिलांगे ,ब्लॉक अध्यक्ष सचिन साहू ,मुकुल निर्मलकर, शहर अध्यक्ष वासु सिंह,वेदांत यदुवंशी एवम सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के पधाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल हुए।।