खैरागढ़ कालेज प्राणी विज्ञान विभाग में वेलकम फ्रेशर पार्टी रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ प्राणी विज्ञान विभाग स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा परम्परानुसार नये छात्रों को वेलकम पार्टी दिया गया। प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन , माल्यार्पण एवं सरस्वती पूजा वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना नम्रता , दिव्या तथा स्वागत गीत सुलेखा ,ममता , रीमा , रामेश्वरी एवं खेमलता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ जे एन केशरवानी ने वेलकम फ्रेशर पार्टी आयोजन की बधाई देते हुए नवप्रवेशीत छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश में छात्रों को आगे अपने लक्ष्य प्राप्त करने कहा।प्रो. डी के बेलेन्द ने परम्परा अनुसार वरिष्ठ छात्रों को नये छात्रों के वेलकम दिये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किये। छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने कोरोनावायरस के बचाव हेतु दोनों टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाने कहा , जिस पर सभी छात्रों ने दोनों टीकाकरण लगाने की जानकारी दी , और साथ ही छात्रों कहा कि वरिष्ठ छात्रों को नवप्रवेशीत छात्रों को अपने अध्ययन अनुभव नोट्स परीक्षा की तैयारी हेतु आपसी सामंजस्य स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन कर शोध की स्थिति निर्मित करना ही सही मायने में वेलकम फ्रेशर पार्टी होगा । ग्रन्थालय में उपलब्ध नेट ,सेट जेआरएफ प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकों के अध्ययन हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया । विज्ञान प्रभारी प्रो. जी एस भाटिया ने प्राणी विज्ञान विषय के महत्व को समझाते हुए कहा स्नातकोत्तर कक्षा के छात्रों को विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में प्राणी विज्ञान के व्यवहारिक उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बताया । प्रो. जितेन्द्र साखरे , प्रो. सुरेश आडवानी , श्रीमती समीक्षा ताम्रकार ने अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर समस्त अतिथि प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक कु. मोनिका एवं नम्रता , आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे .के. वैष्णव ने किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में तामेश्वर , दीपक , खेमलता , ममता , रोशनी , रामेश्वरी , रीमा ,दीव्या , मोनिका , प्रीति , उर्वशी मेश्राम , हारेन्द्र कश्यप आदि ने आयोजन की व्यवस्था की ।
[the_ad id="217"]
ब्रेकिंग न्यूज..…खैरागढ़ रानी रश्मि देवी महाविद्यालय मैं प्राणी विज्ञान विभाग में वेलकम प्रसार पार्टी दी गई
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]