*राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष पहुँचे खैरागढ़, समाज प्रमुखों से चर्चा की, ली प्रथम समीक्षा बैठक, की प्रेसवार्ता*
*जिला में पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए जो बेहतर हो सकता है, करें-थानेश्वर साहू, अध्यक्ष*
*दस्तावेज के अभाव में ग्राम सभा या नगर पालिका का अनुमोदन लेकर जाति प्रमाणपत्र जारी करें- पिछड़ा वर्ग आयोग*
*”तहसीलदार को आय गणना और जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु प्रशिक्षित करें।”-आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष*
*”नये कलेक्टर के आने के बाद से जिला में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।”-आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष*
*अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के निःशुल्क हायब्रिड कोचिंग की प्रशंसा की*
*हितग्राहियों के बैंक लोन सम्बन्धी समस्याओं का समधान करते हुए, ऋण उपलब्ध निर्देश दिया गया*
*जिला के अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों से समस्या और मांग पर सर्किट हाऊस में हुई चर्चा*
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू मंगलवार को जिला के एकदिवसीय दौरे पर खैरागढ़ पहुँचे। जिला में अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण, समस्याओं के समाधान और विकास के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों से चर्चा की। विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और प्रेसवार्ता की। इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्यगण सहित विधायक और कलेक्टर उपस्थित हुए।
*जिला में पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए जो बेहतर हो सकता है, करें-थानेश्वर साहू, अध्यक्ष*
केसीजी में राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि-“जिला में पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए जो बेहतर हो सकता है, करें।” बैठक में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में शासन की पिछड़ी जाति वर्ग से सम्बंधित योजनाओं, कार्यक्रमों और समस्याओं पर समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान शासन के समस्त विभागों के जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों को अन्य पिछड़ा वर्गो के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयान की जानकारी ली गई। इसके साथ राजस्व अधिकारियों से जाति प्रमाणपत्र और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा की गई इसमे, आत्मा योजना में रागी फसल और मिलेट पकवान पर चर्चा हुई, इसे गढ़ कलेवा में संचालित करने निर्देश दिया गया। पशुधन विभाग की समीक्षा में डेयरी हेतु बैंक लोन की समस्या को दूर करने कहा गया। इसी प्रकार मत्स्य पालन हेतु निषाद समाज को बैंक लोन में आ रही दिक्कतों को दूर करने निर्देश दिया गया। इसके साथ बैठक में उद्यानिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग, क्रेडा, पंचायत और महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
*दस्तावेज के अभाव में ग्राम सभा या नगर पालिका का अनुमोदन लेकर जाति प्रमाणपत्र जारी करें- पिछड़ा वर्ग आयोग*
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने एक स्वर में राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि-“दस्तावेज के अभाव में ग्राम सभा या नगर पालिका का अनुमोदन लेकर जाति प्रमाणपत्र जारी करें।” उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा ने कहा कि जाति प्रमाणपत्र बनाने के सम्बंध में सामान्य प्रशासन विभाग के 2019 में जारी सरलीकरण गाइडलाइन का पालन करते हुए बनाया जाए। यह भी कहा कि “तहसीलदार को आय गणना और जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु प्रशिक्षित करें।” जानकारी के अभाव में गलत आय गणना कर अपात्र कर दिया जाता है। पिछड़े वर्ग के मुसलमान हेतु भी जाति व व्यवसाय सम्बन्धी पंचनामा अथवा ग्राम सभा या नगर पालिका का अनुमोदन लेकर जाति प्रमाणपत्र बनाये। वे सभी पिछड़ी जाति के लोग जिनका निवास और शिक्षा में जाति का अभाव हो और जो दायरे में आते हो उपरोक्त प्रक्रिया अपनाकर जाति प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि-“नये कलेक्टर के आने के बाद से जिला में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।” अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के निःशुल्क हायब्रिड कोचिंग की प्रशंसा की। इसके बाद सायंकाल सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया।
*जिला के अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों से समस्या और मांग पर सर्किट हाऊस में हुई चर्चा*
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने सर्किट हाऊस खैरागढ़ में आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा, सदस्य श्री महेश चन्द्रवंशी, श्रीमती किरण सिन्हा एवं सचिव श्री बीरू कुमार साहू की उपस्थिति में जिला के अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व में बने पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाणपत्र नवीनीकरण मुद्दे पर समाज प्रमुखों ने समस्या रखी और पिछड़ा वर्ग हेतु जिला भवन की मांग की तथा अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सर्किट हाउस में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व विधायक गुंडरदेही प्रतिमा चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकर, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी भीखमचंद छाजेड़, नीलाम्बर वर्मा, आकाशदीप सिंह, रमेश पटेल, रमेश साहू, गुलाब चोपड़ा, पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, जनपद उपाध्यक्ष गंडई जावेद खान, चंदशेखर यादव, उत्तम जंघेल, टीलेश्वर साहू सहित पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधियों, सर्व समाज प्रमुखों, नागरिकों से भेट एवं चर्चा हुई।
*जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी विभागीय अधिकारी हुए उपस्थित*
जिला कार्यालय के समीक्षा बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा, नोडल दिलीप कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे, उपयंत्री लोनिवि ललित वाल्टर तिर्की, उपयंत्री विद्युत छगन शर्मा, उपयंत्री सिंचाई मनोज पराते, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. केवी राव, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, भुनेश्वर चेलक, सूरज सिदार, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।