राजनांदगाव -( सरस्वती संकेत ) अमरैया की छाँव मे लगी नवाज़ की चौपाल – तीन जिलों मे बीते दो सप्ताह से लगातार अलग अलग गांव का दौरा कर किसान चौपाल का आयोजन कर रहे है जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने वनाँचल क्षेत्र मोहभट्टा और मोहला मे कहा की भूपेश सरकार ने बीते चार सालो मे किसानों के लिए बहुत काम किया है l किसानो को हर सुविधा दिलाने के लिए लगातार नई योजनाए आ रही है l भूपेश सरकार कार्यकाल मे किसानों के जीवन मे खुशहाली आई है l वही गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलने से जिले मे क़ृषि क्रांति आएगी l किसान आर्थिक रूप से मजबूत होने के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए रोल मॉडल बनने का भी काम करेंगे l इस दौरान किसान चौपाल के हर आयोजन मे भोज का भी कार्यक्रम रखा जा रहा है l रविवार को मोहभट्टा और मोहला मे किसान चौपाल मे भी किसान भोज का आयोजन रखा गया, जहाँ करीबन पांच हजार किसानों ने इसका लाभ लिया इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज़ और विधायक इन्दर शाह मंडावी ने पहले किसानों को भोजन परोसा, उसके बाद उनके साथ ही जमीन मे बैठकर भोजन भी किया l लाल आशीष सिंह की रिपोर्ट सरस्वती संकेत समाचार के लिए