राजू अग्रवाल खैरागढ़
कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन रायपुर में सम्पन्न हुआ।
जिसमें 2023 चुनाव में कितने वर्तमान विधायक को टिकट मिल सकता है इसपर मंथन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में 90 सीट है जिसमें 71 विधायक कांग्रेस के है ।
महाधिवेशन में यह बात तय हुआ है
50 वर्ष से कम उम्र को ज्यादा टिकट दिया जाएगा 47 होगी।
छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र के विधायक 33 वर्ष के भिलाई स्टील सिटी से देवेन्द्र यादव है ।
87 वर्ष के पत्थलगांव विधानसभा सिट से 7 बार विधायक चुने गये है रामपुकार सिंह है।
राजनितिक लंगड़ी होती है जो महाअधिवेशन में तय हुआ है धोषणा हुआ है वह लागू कर टिकट वितरण होगा अभी कहां नहीं जा सकता।
40 वर्षसे कम उम्र के 5 विधायक हैं जिसमें देवेन्द्र यादव
छन्नी साहू, शकुंतला ऐ सभी 5 विधायक को टिकट मिलेगा इनका उम्र 40 से कम है ।
70 से 80 उम्र के दो विधायकों के टिकट महाअधिवेशन के अनुसार तलवार लटक रही है टी एस सिंहदेव ,71 वर्ष ताम्रध्वज साहू 80 वर्ष पर टिकट मिलेगा ।
60 से 70 वर्ष में मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रविन्द्र चौबे
इस उम्र के वर्तमान में 22 विधायक हैं।
40 से 50 उम्र के 19 विधायक हैं। उमेश कुमार पटेल ,गुरुरुद्रकुमार दोनों मंत्री है।इनको टिकट मिलेगा।60 से 70 उम्र के 20 विधायक हैं।
70 से 80 4 विधायक हैं।
87 वर्ष के 1 विधायक हैं।
वर्तमान में 71 में से 47 विधायक का टिकट पर तलवार लटक रहा है ।
वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत 44% है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुत ही मजबूत है वह किसी एक व्यक्ति के कारण मजबूत नही है।
वह मतदाता के कांग्रेस के तरफ रूझान के वजह से है ।
जमीनी कार्यकर्ताओं के वजह से है। प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के टिकट पाते ही मज़बूत हो जाता है।
हमने हाल ही के उप चुनाव में देखा है ।
महाअधिवेशन के बात में गौर करें तो वर्तमान 47 विधायक के टिकट पर तलवार लटक रहा है । 24 वर्तमान विधायक के टिकट मिलेगा ही।
चुनाव के दरम्यान अनचाही निर्णय भी लिए जाते हैं बेमन से समझौते भी किए जाते हैं ,2013 में पत्थलगांव से वर्तमान विधायक के बेटी को टिकट दिया गया था चुनाव वे हार गये थे ,वापस 2018 में रामपुकार सिंह को टिक9ट दिए वे चुनाव जीत गये ।