तबले की थाप और सारंगी की धुन के बीच कथक की शानदार प्रस्तुति, खैरागढ़ यूनिवर्सिटी में हुआ श्रुति मंडल
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में पाक्षिक कार्यक्रम श्रुति मंडल के परम विदुषी दिवंगत वाणी जयराम को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए तीन प्रस्तुतियां दी गईं। प्रथम प्रस्तुति एकल तबला वादन रहा, जिसमें तबले पर शिवांश सोनी, हारमोनियम पर किशन बैन तथा सारंगी पर उस्ताद मोहम्मद शफीक हुसैन ने संगत किया।
दूसरी प्रस्तुति कथक विभाग की शिवांगी अग्निहोत्री की रही, जिसमें गायन एवं हारमोनियम पर रोशन कुमार, तबले पर शिवांश सोनी, सारंगी पर उस्ताद मोहम्मद शफीक हुसैन एवं पढ़न्त पर मौलश्री ने सहयोग दिया। तृतीय प्रस्तुति विश्वविद्यालय के थिएटर विभाग की रही, जिसमें कलाकार सोमनाथ, मोहित सिंह राणा, रोहन जंघेल, अनुराग प्रकाश पंडा, गीतिका देवदास, डेविड सोलंकी, अनुपमा तिवारी, हिमांशु कुमार एवं कीर्ति कुमरे ने ‘अभिशाप’ नाटक की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में कलाकार अयान रजा एवं आशुतोष कुमार की सहयोगी भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन निहारिका यादव ने किया तथा श्रद्धा सुमन वाचन अक्षत शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर व कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी समेत विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित था। कुलपति और कुलसचिव ने प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र छात्राओं, संगतकारों और संबंधित विभाग के शिक्षकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।