राजू अग्रवाल खैरागढ़
जल आवर्धन योजना को लगा ग्रहण
पाईप लाइन बिछाने में गड़बड़ी नागरिकों को शुद्ध जल मिल पायेगा इसमें संदेह
जलॶवधन योजना के तहत खैरागढ़ नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने 50 करोड़ का बजट नगरपालिका खैरागढ़ को दिया।
रानी रश्मि देवी जलाशय से जल उपलब्ध कराने हेतु डी पी आर ,प्राकलन तैयार कर टी एस कराकर बजट शासन ने उपलब्ध करा दिया।
प्राकलन के मसोदा के अनुसार छिन्दारी बांध से जल शुद्धि केंद्र तक पाइपलाइन 8 इंच मोटा बिछाने का प्रावधान प्राकल्पन में था। इस आइटम की खरीदी 8 इंच पाइप का कर लिया गया एवं भुगतान भी कर दिया गया है छिदारी बाध से पानी शुद्धीकरण प्लांट तक की लंबाई 20 किलोमीटर का है जिसका पाइप खरीदी 8 इंच मोटा खरीद लिया गया है पाइप का भुगतान भी हो गया बाद में छिदारी बांध से पानी लाने हेतु अनुमति जल संसाधन विभाग से नहीं मिलने की वजह से छिदारीबांध से जल शुद्धीकरण केंद्र तक का पाइप लाइन को निरस्त कर लारा बंद लालपुर एनीकट से पानी लेने का पुनः प्लान बनाया गया लेकिन 2004 2005 में बाढ़ से दोनों एनीकट क्षतिग्रस्त हो गया था इस वजह से 5 वर्ष पूर्व एनीकट का मरम्मत किया गया खैरागढ़ में पानी का जितना मात्रा नगर वासियों को उपलब्ध कराना है वह वर्तमान में उपलब्ध एनीकट से पानी की पूर्ति नहीं किया जा सकता इसलिए दोनों एनीकट के ऊंचाई बढ़ाने के लिए शासन के द्वारा रकम उपलब्ध कराया गया है टेडर में कोई भी ठेकेदार भाग नहीं लिए इसलिए एनीकट का काम भी अभी तक के शुरू नहीं हो पाया है।
8 इंच पाइप को मुहल्ला सर्विस लाइन में जमींदोज किया गया ।जहां पर 4 इंच पाइप लगना था वहां 8 इंच पाइप बिछाया गया जो अनुपयोगी है , 8 इच पाइप मे पानी का प्रेशर नहीं बन पाएगा ।
वर्तमान में पानी कि पुर्ति मुहल्ला में बोर से पानी खींच कर सीधा पाइपलाइन के माध्यम से नागरिकों के घर में पानी उपलब्ध कराया जाता है पानी का ट्रीटमेंट नहीं किया जाता जिसमें शुद्धीकरण केंद्र में पानी टंकी में एक टंकी से दूसरे टंकी तक पानी को विभिन्न किस्म के ट्रीटमेंट के द्वारा पानी को शुद्ध किया जाता है एक टंकी में रेत, दूसरे टंकी में कोयला तीसरे टंकी में फिटकिरी चौथे टंकी में ब्लीचिंग पाउडर इस प्रकार से पानी का ट्रीटमेंट हो जाने के पश्चात उसे सर्विस लाइन के माध्यम से नागरिकों के घर में शुद्ध जल नगर पालिका के द्वारा उपलब्ध कराया जाना चाहिए वह विगत 20 वर्षों से यह प्रक्रिया से शुद्धीकरण पानी का नहीं हो रहा है सीधा बोर से पानी खींच कर सर्विस लाइन के माध्यम से नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है यही वजह है कि खैरागढ़ नगर वासियों में पीलिया जैसे और भी अनेक रोग ज्यादातर पाए जाते हैं क्योंकि शुद्ध जल नगर पालिका के द्वारा 20 वर्षों से नगर वासियों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने नगर पालिका खैरागढ़ को नगरवासी खैरागढ़ को शुद्ध जल पीने का पानी प्राप्त हो इसलिए ₹50 करोड जल आवर्धन योजना के अंतर्गत राशि उपलब्ध कराया खैरागढ़ नगर वासियों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके आज से 20 वर्ष पूर्व पानी का व्यवस्था खैरागढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा संचालित होता था बाद में पी एच ई से यह काम को नगर पालिका ने अपने अंदर काम ले लिया 20 वर्ष पूर्व नागरिकों को ₹4 50 पैसे प्रति महीना जलकर का देना पड़ता था तब खैरागढ़ नगर वासियों को शुद्ध जल प्राप्त होता था लेकिन आज नगर पालिका के द्वारा जलकर ₹180 प्रत्येक महीना लिया जाता है उसके बावजूद नगर वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कराया जाता।
वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा विभिन्न वार्ड एवं मेन रोड पर 4 से 6 इंच का पाइप जल आवर्धन योजना में बचे हुए कार्यों को कराया जा रहा है लेकिन पाइप लाइन बिछाने में ठेकेदार के द्वारा प्राक्कलन के अनुसार पाइप बिछाने का काम नहीं किया जा रहा है प्राक्कलन में यह स्पष्ट है पाइप बिछाने से पहले रेत बिछाकर के या मुरुम बिछाकर के उसके ऊपर पाइप बिछाना है सीधा पाइप को जमीन खोदकर के गड्ढे में पाइप को बिछाया जा रहा है तारीफ की बात यह है के ठेकेदार अपने सुविधा और फायदा को देखकर काम कर रहा है लेकिन नगर पालिका के द्वारा इस काम को प्राक्कलन के अनुसार लेने के लिए कोई भी पहल नहीं किया जा रहा है पाइपलाइन और जल शुद्धि प्लांट नगर वासियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आवंटन दिया गया है शासन का पैसा नागरिकों का ही पैसा होता है जिसे नागरिकों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवंटन दिया है जिसे ठेंगा दिखा करके नगर पालिका एवं ठेकेदार काम को अपनी मर्जी से कर रहे हैं जिस पर उच्च स्तरीय निगरानी की आवश्यकता है एवं प्राक्कलन के अनुरूप काम की आवश्यकता है। नगर वासियों को इसका लाभ ज्यादा समय तक की मिल सके।