खैरागढ़: खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने दिलाया नवगठित प्रेस क्लब के सदस्यों को शपथ
केसीजी जिला प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे गिरीश देवांगन, आलोक चंद्राकर और स्थानीय विधायक यशोदा वर्मा
पत्रकारिता को चौथा स्तंभ ऐसे ही नही कहा जाता, पत्रकार के कलम की ताकत अखबार में दिखना चाहिए-गिरीश देवांगन
*केसीजी के नवगठित प्रेस क्लब के प्रथम अध्यक्ष की शपथ सज्जाक खान ने ली*
“केसीजी कलेक्टर ने जिले को एकसूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण कार्य किया है”-सज्जाक खान, अध्यक्ष प्रेस क्लब*
खैरागढ़: 13-02-2023
केसीजी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक चंद्राकर उपाध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर उपस्थित थे।
श्री गिरीश देवांगन ने प्रेस क्लब केसीजी के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को स्वस्थ व निर्भीक पत्रकारिता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ऐसे ही पत्रकारिता को चौथा स्तंभ नही कहा जाता, पत्रकार के कलम की ताकत अखबार में दिखना चाहिए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत सन 1886 में साप्ताहिक देशबंधु अखबार से की थी। आज इक्कीसवीं सदी में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया हाउस का निर्माण हो चुका है, दबाव को सहन करते हुए पत्रकारिता को जिंदा रखना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने ऐतिहासिक और प्रथम जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान, सहित पूरे सदस्यों को बधाई दी। जिला प्रेस क्लब भवन की मांग पर उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में अस्थाई व्यवस्था ज़िला प्रशासन और मंडी अध्यक्ष तय कर लेंगे। पत्रकार आवास हेतु हाउसिंग बोर्ड में जगह उपलब्ध हो तो आबंटन कराया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक यशोदा वर्मा ने निर्वाचित जिला प्रेस क्लब केसीजी के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल आदि ने सम्बोधित किया। जिला प्रेस क्लब के प्रथम अध्यक्ष सज्जाक खान ने संयोगवश अपने जन्मदिन पर शपथ ग्रहण किया और छुईखदान के पत्रकार साथियों को याद करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जब लोग घरों में दुबके रहते थे, तब पत्रकार ही है जो अपने जान को जोखिम में डालकर लोगों तक खबरों को पहुंचाता था। उन्होंने आगे कहा कि केसीजी कलेक्टर डॉ सोनकर ने जिले को एकसूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रेस क्लब के संरक्षक अनुराग तुरे ने उपस्थित समस्त अतितिथिओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी इंतजार व संघर्षों के बाद नवीन जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई हमे मिला है, इसे आगे ले जाना हम सबकी निम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन विनयशरण सिंह ने किया। कार्यक्रम प्रेस क्लब की ओर से अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, छुईखदान पालिका अध्यक्ष पार्तीका संजय महोबिया, गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन राम देवांगन, सभापति विप्लव साहू, खम्मन ताम्रकर, पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुलशन तिवारी, अध्यक्ष सरपंच संघ वेदराम साहू, वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र चंद्राकर, नीलाम्बर वर्मा, भीखम चंद छाजेड़, देवराज किशोर दास, आकाशदीप सिंह गोल्डी, नदीम मेमन, सचिन अग्रहरी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चंद्राकर, जितेंद्र मिश्रा, संदीप साहू, मिथलेश देवांगन, मोहन कुलदीप, कमलेश स्वर्णकार सहित जिला प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।