[the_ad id="217"]

धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर जिले के थाना खैरागढ़ छुईखदान एवं गंडई में लिया गया बाजार एवं यातायात व्यवस्था का जायजा

 

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर जिले के थाना खैरागढ़ छुईखदान एवं गंडई में लिया गया बाजार एवं यातायात व्यवस्था का जायजा. @वाहनों के पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया पार्किंग स्थल. @अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण यातायात पार्किंग के लिए दिए गए निर्देश. @ज्वेलरी दुकानों ‘ पटाखा दुकानों की की गई चेकिंग एवं दिए गए आग से सुरक्षात्मक उपाय के निर्देश. आज दिनांक 21 10 22 को जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा( भापू से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडे एसडीओपी खैरागढ़ श्री एल सी मोहले निरीक्षक थाना प्रभारी राजेश साहू थाना पेट्रोलिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के साथ खैरागढ़ गोल बाजार बक्शी मार्ग, इतवारी बाजार और मेन रोड के ज्वेलर्स दुकान, पटाखे दुकान एवं अन्य दुकानों का निरीक्षण किया गया इस दौरान जय स्तंभ चौक से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रोड के दोनों तरफ मोटरसाइकिल व्यवस्थित तरीके से लगाने की समझाइश दिया गया फेरी वालों के नाम पता नोट करने हेतु निर्देशित किया गया ज्वेलर्स दुकानों को चेक कर सीसीटीवी कैमरा मेन रोड तरफ लगाने समझाइस दिया गया ताकि आने जाने वाले वाहनों का नंबर देखा जा सके ज्वेलर्स दुकान में काम करने वाले नौकरों के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया गया सभी को पूर्व घटना के मद्देनजर अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने मोटरसाइकिल व्यवस्थित तरीके से लगाने हेतु हिदायत दिया गया, इतवारी बाजार में दुकानदारों को अपनी अपनी दुकान रोड छोड़कर लगाने हेतु निर्देशित किया गया बक्शी मार्ग में पुलिस बल तैनात करने स्टॉप पर लगाने का निर्णय लिया गया एवं ग्राहकों को अपना-अपना मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर पार्किंग स्थल में छोड़कर पैदल जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा इसके लिए इतवारी बाजार के सामने ग्राउंड फतेह मैदान हॉस्पिटल के पीछे इत्यादि जगह पार्किंग स्थल बनाया जाएगा आवश्यक बल लगाए जाएंगे आम जनता से गुजारिश है कि अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी करें सभी दुकानदारों को समझाइश दिया गया कि सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रहे कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 94791 92117 में सूचित करें इसी प्रकार गंडई और छुई खदान शहर में भी बाजार व्यवस्था यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु पेट्रोलिंग किया गया फतेह मैदान खैरागढ़ में पटाखा दुकानों का भी निरीक्षण किया गया उन्हें सीजफायर पानी टैंकर रेत से भरी बाल्टी है एवं फायर ब्रिगेड रखने हेतु हर संभव सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया खैरागढ़ में सरहदी थानों से ड्यूटी में बल मंगाया जाकर धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पिक्स पीकट्स पेट्रोलिंग एवं सादी वर्दी में जवान तैनात किए जाएंगे ज्वेलर्स दुकानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया जा रहा है जिसमें आवश्यक सूचनाएं प्रसारित किया जाएगा अवैध पटाखा दुकानों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी को निर्देशित किया जाता है कि देवी देवताओं के चित्र बने फटाके विक्रय ना करें प्रतिबंधित पटाखे विक्रय न करें आम जनता से अपील किया जाता है कि शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली का त्यौहार मनाने सुरक्षात्मक उपाय करते हुए पटाखे फोड़े असामाजिक तत्व और उठाई गिरी से सावधान रहें इस निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडे एसडीओपी खैरागढ़ एलसी मोहले थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू थाना पेट्रोलिंग जयलाल भास्कर सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी आरक्षक मुकेश गेडरे इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET