[the_ad id="217"]

थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई  जुआ सट््टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।ं

-ःः
 जुआ सट््टा खिलाने वाले 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
 करीबन 06 लाख का सट्टा पट्टी एवं 12610/- रूपये नगदी रकम जप्त।
 सट्टा पट्टी खिलाने वालो के विरूद्ध धारा 151 जाफौ0 के तहत कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.09.2022 को थाना खैरागढ़ पुलिस की द्वारा टीम गठित अभियान तहत विभिन्न स्थान राजफेमली नरहर के घर क पास, दाऊचैरा शितला मंदिर के पास एवं नया बस स्टैण्ड खैरागढ़ में अवैध रूप से सट््टा पट््टी लिखकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपीयों को (1).संजय सिंह पिता स्व0 गजेन्द्र सिंह उम्र 41 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 राजफैमली खैरागढ़, के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 7000/- रू जप्त किया गया (2).नितीन सिंह पिता हरिशरण सिंह उम्र 59 वर्ष साकिन वार्ड नं0 04 राजफेमली खैरागढ़़, के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 3000/-रू जप्त किया गया, (3).त्रिभूवन धुर्वे पिता स्व0 सगुन धुर्वे उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं. 17 दाऊचैरा खैरागढ़ के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 640/- जप्त किया गया (4).आकाश मेश्राम पिता स्व0 मनोज मेश्राम उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 18 पूराना बस स्टैण्ड भिलाई फर्निचर के पास खैरागढ़ के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 740/-रू जप्त किया गया, (5).कोमल सिंह पिता स्व0 मिलन सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं. 17 दाऊचैरा खैरागढ़ के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 1200/-रू0 जप्त किया गया आरोपीयों को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपीगणों से कुल 12610/- नगदी रकम व सट््टा पट््टी व डाट पेन जप्त कर ओरोपीगणो के विरूद्ध धारा 4 (क) सट््टा एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 589,590,591,592,593,/22 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। खैरागढ़ मे सट्टा खाईवालो ने लोगो को सट्टा खेलाने का नया तरिका इजात किया है सटोरियों द्वारा एक जगह कमाण्ड सेंटर बनाकर एजेंटो के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से लेकर तत्काल अपने कमाण्ड सेंटर में नोंट करा देते है बाद अपने मोबाईल से डिलिट कर देते थे जिससे सटोरियो को पकडने में पुलिस को सफलता नही मिल रही थी आखिरकार पुलिस ने नये तरिके से सट्टा खिलाने के सिस्टम को तोडते हुए सटोरियो को पकड़ा गया सभी आरोपीयों को पृृथक से प्रतिबंधात्म कार्यवाही धारा 151/107,116(3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही कर श्रीमान अनुभागीय दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, एएसआई वीरेन्द्र चंद्राकर, मायाराम नेताम, प्रधान आरक्षक गन्नू साहू, आरक्षक अख्तर मिर्जा, दुलेश्वर साहू, जयलाल भास्कर,हनी सिरमौर, का विशेष योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET