खैरागढ़ ग्राम कामठा के पशु औषधालय में डॉक्टरों के चलते लापरवाही बरतने से पारख दूध डेयरी में डेढ़ लाख की एक भैंस की बछड़ा की मृत्यु
खैरागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कामठा के आश्रित ग्राम बिजलदेही प्रवीण पारख के दूध डेयरी में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके द्वारा मुर्रा रोहत नस्ल का भैंस हरियाणा से लगभग डेढ़ लाख रुपए में लेकर लाया गया था जो गर्भ अवस्था में था जिसका डॉक्टरों की सही समय में उपचार नहीं करने से उसके बछड़े का जन्म होते ही मृत्यु हो गया l पारख से जानकारी के मुताबिक इसकी मृत्यु होने का जिम्मेदार प्रमुख रूप से जलबांधा डॉक्टर के जोशी जी है जो जानकारी देने के बाद भी आज तक मेरे दूध डेयरी में नहीं आया है और डेयरी के लिए शासन की ओर से मिलने वाली औषधि घास बीज मिनरल मिक्चर जैसी अन्य सुविधाओं से वंचित रखा गया और मैं स्वयं के खर्चे पर संचालित कर रहा हूं जिससे मेरे को भारी भरकम नुकसान हुआ है l उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जोशी के लापरवाही से यह सब हो रहा है जो महीने में अपने औषध्यालय में 2 या 3 दिन ही आते हैं और यहां विडंबना यह है कि शासन की सभी सुविधाओं को जेब गर्म करने वाले को दिया जाता है जिसके कारण डेयरी वालों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा हैं और इसके चलते इस क्षेत्र के पशुपालन करने वालो के चेहरे पर हताशा व मायुषी साफ तौर पर देखे जा सकती हैं
बाइट जोशी :- अभी मैं मीटिंग में हूं