खैरागढ़—- संगीत की नगरी में आयोजित प्रथम ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आज कुल 2 मैच खेला गया पहला मैच 2:30 बजे आरंभ हुआ l रामा फुटबॉल क्लब रायपुर विरुद्ध स्टार ब्वॉय नागपुर के मध्य खेला गया l यह मैच स्टार वॉर्स नागपुर ने दो गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का बनाया l क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि रहे जमीर कुरेशी कन्हैया पटेल शिवांश बहादुर सिंह शौर्य साहू कोमल साहू आकाश चौहान यश सिंह आए हुए अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय मैदान पर कराया गया तत्पश्चात मैच आरंभ हुआ l रामा फुटबॉल क्लब रायपुर टीम को मैच के 5 मिनट पर पेनल्टी एरिया के ऊपर उसके साथी खिलाड़ी ने पास दिया किंतु वहां खड़े सेंटर फारवर्ड जर्सी नंबर शिवनी बॉल पर नियंत्रण नहीं रख पाए और सुंदर मौका गवा दिया l इसका फायदा स्टार क्लब नागपुर की टीम को मिला आपसी तालमेल खेलते हुए नागपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर दस मैथयू से 10 मिनट पर किरण के द्वारा पहला मैदानी गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी मध्यांतर तक नागपुर की टीम एक गोल से बढ़त बनाई l मध्यांतर के पश्चात एक गोल का पीछा करने उतरी रामा फुटबॉल क्लब की टीम ने किंतु अंत तक उन्हें सफलता नहीं मिली मैच के दूसरे हॉफ के 28 मिनट पर स्टार बॉयज नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 आदित्य के द्वारा पेनल्टी एरिया के ऊपर से दन दनाता शाट मारकर गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया l कुछ क्षणों के पश्चात जर्सी नंबर 9 अनिकेत के द्वारा 45वे मिनट पर गोंल मार कर अपनी टीम को 3 गोल से बढ़त दिला दी l इस प्रकार मैच की समाप्ति तक स्टार बॉयज नागपुर की टीम ने शून्य के मुकाबले 3 गोल से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया l इस मैच के मैन ऑफ द मैच स्टार बॉयज नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मेहुल को दिया गया रहे l
प्रत्येक दिन का मैन ऑफ द मैच स्वर्गीय शीला सिंह के स्मृति में उनके सुपुत्र आकृति सिंह के सौजन्य से प्रदान किया जा रहा हैl
निर्णायक रहे—-तौकीर कुरेशी मयूर हथैल सानंद कुमार वस्त्रकार दीपेश डे क्रिस्टोफर एवं बि . साईं कुमार रहे l
इस मैच के मुख्य अतिथि रहे समस्त वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्री जमीर कुरेशी कन्हैया पटेल आकाश चौहान शिवाश बहादुर सिंह शौर्य साहू कोमल साहू आकाश चौहान यश सिंह, शुभम सिंह मैच आरंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त करवाया गया l
आज का चौथा एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच अभनपुर फुटबॉल क्लब विरोध वाय बी एफ सी नागपुर के मध्य खेला गया l यह मैच अभनपुर ने 2 गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया l
इस मैच के मुख्य अतिथि रहे पत्रकार यूनियन खैरागढ़ के अध्यक्ष निलेश यादव जी उपाध्यक्ष दिनेश साहू जी सचिव नितिन भाड़ेकर जी रहे l
अतिथियों से मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात मैच आरंभ हुआ l
दर्शकों ने आज अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच का भरपूर आनंद उठाया मैच के प्रथम हाफ में अभनपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी ने 9 मिनट पर जर्सी नंबर 11 संजीत के द्वारा पहला गोल मारा l
मध्यांतर के पश्चात मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई जहां एक गोल का पीछा करने व्हाई बीएफसी नागपुर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ने आपसी तालमेल से खेलते हुए एक गोल मारने का प्रयास किया किंतु अभनपुर फुटबॉल क्लब के रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे l मैच के 55वे मिनट पर जैसी नंबर 8 सोमन अभनपुर फुटबॉल क्लब की ओर से एवं अपना व्यक्तिगत पहला गोल दागकर अपने टीम को 2 गोल से बढ़त दिला दी l इस मैच के निर्णायक मयूर के द्वारा वाई बीएससी नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 5 शुभम को येलो कार्ड दिया एवं अभनपुर फुटबॉल क्लब टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 15 अमोश ,जर्सी नंबर 2 दादू जर्सी नंबर 8 सोमन , गलत तरीके से खेलने के द्वारा सेंटर रेफरी मयूर के द्वारा येलो कार्ड देकर वार्निंग दिया गया l
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अभनपुर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मेहुल को प्रदान किया गया l
सभी मैन आफ द मैच स्वर्गीय शीला सिंह के सुपुत्र आकृत सिंह के सौंजर्य से प्रदान किया गया l
इस प्रतियोगिता का कल दो सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच 2:30 बजे
सॉकर ट्रेनिंग राजनांदगांव विरुद्ध अभनपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रेंक ब्रदर्स फुटबॉल क्लब राजनांदगांव विरुद्ध स्टार ब्वॉय , नागपुर के मध्य 3:30 बजे खेला जाएगा l