[the_ad id="217"]

खैरागढ़ :::कल 17को नामांकन दाखिल करेंगे विप्लव साहू

खैरागढ़ : विधानसभा उपचुनाव के पहले घोषित प्रत्याशी फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विप्लव साहू कल दिनांक 17 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. विप्लव साहू पिछले 3 महीनों से विधानसभा चुनाव गतिविधियों को लेकर बेहद सक्रिय हैं. उनके प्रचार और जनसंपर्क के दो दौर समाप्त हो चुके हैं. लोगों में फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी और उसके चुनाव निशान डायमंड को लेकर उत्सुकता बनी हुई है .विप्लव साहू का एकदम साफ-साफ स्थिति में खुद को और बदलाव चाहने वाले लोगों के साथ युवाओं को खूब भा रहा है. विप्लव साहू अपने सात वादों और इरादों के साथ इस चुनाव में आ रहे हैं जिसमे चुनाव सुधार, शिक्षा व्यवस्था, कैरियर काउंसलिंग, रोजगार व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण, कृषि का औद्योगीकरण और सहकारिता क्षेत्र में सुधार और नए काम और जनता से जुड़े मुद्दों के लेकर चुनाव में आये है. विप्लव साहू ने अपने चाहने वालों को इस मौके पर आमंत्रित किया है.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET