राजनांदगांव के नामी होटल singh & biling होटल में खाने की अव्यवस्था , होटल स्टाफ का कहना है की यहाँ रात और दिन के ग्राहकों को अलग अलग सुविधाएं दी जाएगी खाने का फुल चार्ज लेने के बाद भी ग्राहक के साथ बदतमीजी से बात करना और ग्राहकों को ना तो पानी की व्यवस्था ना हाथ धोने के लिए कोई व्यवस्था और जब ग्राहकों से आग्रह किया गया वहां का स्टाफ का कहना था कि यह हम दिन में नहीं देते हैं हम रात में देते हैं और बदतमीज से बात करने लगी लेकिन वहां पर इसकी जिम्मेदारी किसकी है यह किसी ने नहीं लिया और जो करना हो कर लो ऐसा कह कर के ग्राहकों के साथ बुरा व्यवहार किया गया ऐसी होटलों में निश्चित रूप से विभाग के द्वारा जांच होनी चाहिए और जो ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उनके साथ सख्त कार्रवाई हो यह जानकारी जब सरस्वती संकेत समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार सोनी जी को ज्ञात हुई उन्होंने बात करना चाह लेकिन उनको भी कोई जवाब नहीं दिया गया सरस्वती संकेत समाचार न्यूज़ राजनांदगांव



