खैरागढ़ । शहर के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उमा विद्यालय से सेवानिवृत व्याख्याता हीरादास साहू, एवं बालमुकुंद वर्मा को स्कूल परिवार ने भावभीनी बिदाई देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह की शुरूआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं शैलिनी सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुई । इस अवसर पर छात्रसंघ प्रभारी अनुराग सिंह, रोशनलाल वर्मा, प्राचार्य निरजा तिवारी ने अपनें उदबोधन में व्याख्याता हीरादास साहू एवं बालमुकुंद वर्मा के छात्र हित एवं शाला के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्यों को सामनें रखतें उनके कार्यों को याद कर प्रशंसा की। इस दौरान सेवानिवृत हीरादास साहू एवं बालमुकुंद वर्मा को शाला परिवार की ओर शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सेवा निवृत शिक्षकों साहू एवं वर्मा ने सेवानिवृति पर बख्शी स्कूल स्तर पर दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक एक हजार रू की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की । कार्यक्रम के दौरान पूर्व मा विभाग में पदस्थ शिक्षक ईश्वरी देवदास के प्रधानपाठक के रूप में ब्लाक के शेरगढ़ में पदोन्नति होने पर उन्हें भी शाला की ओर से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता किरण सिंह ने किया। कार्यक्रम में सुनील गुनी, आशीष मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, सायरा कुरैशी, सीमा यादव, करुणा सिंह, एलआर नेताम, सहित शिक्षक एवं शाला परिवार के सदस्य विदाई समारोह में मौजूद रहे।
