ऽ आरोपी जीतेन्द्र पाटिला पिता स्व0 कार्तिक पाटिला उम्र 32 साल साकिन ग्राम पचपेडी थाना ठेलकाडीह के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आबकारी के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही:- दिनांक 07/03/2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, पुलिस अनु0 अधि0 महोदय श्री दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन करने वालो पर लगाम कसने के लिये शराब रेड कार्यवाही किया गया जिस पर दिनांक 07/03/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की, जीतेन्द्र पाटिला पिता स्व0 कार्तिक पाटिला उम्र 32 साल साकिन ग्राम पचपेडी शराब बिक्री करने हेतु अपने मेा0सा0 एक्टीवा क्र0 ब्ळ 08 ।ज्ञ 3140 में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने हेतु ग्राम ठेलकाडीह सारिक कबाडी दुकान के सामने खडा है कि सूचना पर हम0 स्टाफ चैक पर पहूंचकर तस्दीक किया गया जिस पर आरोपी जीतेन्द्र पाटिला पिता स्व0 कार्तिक पाटिला उम्र 32 साल साकिन ग्राम पचपेडी थाना ठेलकाडीह को पकडा गया जिसके कब्जे से 30 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 5.400 बल्क ली. शराब कीमती 3,600 रूप्ये एवं एक स्कूटी एक्टीवा क्र0 ब्ळ 08 ।ज्ञ 3140 कीमती 40,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 526 संतोष मिश्रा, आर0 क्र0 1097 बृजेश साहू तथा थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।